Mahant Narendra Giri Death: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की मौत मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को सीबीआई जांच की सिफारिश की है. नरेन्द्र गिरि मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा था. पूरे मामले को लेकर लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी.
गौरतलब है कि महंत नरेन्द्र गिरि की मौत मामले में सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई थी. यूपी के गृह विभाग ने यह जानकारी दी कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है. अब केन्द्र सरकार को इस मामले में फैसला करना होगा कि वह सीबीआई जांच चाहती है या नहीं चाहती है.
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने कहा कि प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरि जी की दुःखद मृत्यु से जुड़े प्रकरण की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सी.बी.आई. से जांच कराने की संस्तुति की गई. पोस्टमार्टम के अनुसार, महंत नरेंद्र गिरि की मौत का समय 20 सितंबर को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच का है. शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं है.
इससे पहले, साधु-संत के साथ-साथ बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने ये बात कही थी कि महंत नरेन्द्र गिरि सुसाइड नहीं कर सकते हैं. बीजेपी के पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने भी ऐसा ही कहा. विपक्ष के साथ-साथ पार्टी की तरफ से उठती इस मांग के बाद योगी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कराने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: