नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा पर हुआ हिंसा पर उत्तर प्रदेश सरकार ने गृहमंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद गृहसचिव राजीव गौबा ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात भी की.
सूत्रों के मुताबिक़ रिपोर्ट में बताया गया कि किन हालात में हिंसा भड़की थी, और अब तक क्या क्या कार्रवाई हुई है. रिपोर्ट में मुख्य आरोपी सहित तमाम गिरफ्तारियों का ब्यौरा भी दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में बताया गया है कि चंदन गुप्ता की मौत की जांच की जा रही है. सारे वीडियो को खंगाला जा रहा है, साथ ही जो पिस्तौल बरामद हुई है उसकी भी जांच की जा रही है. सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मिलने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह कासगंज हिंसा पर संसद में बयान दे सकते हैं.
पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की?
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कासगंज हिंसा पर अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी है. पुलिस ने चंदन गुप्ता की हत्या के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्विटर के जरिए बताया कि पूरी हिंसा में आठ मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने अब तक कुल 121 लोगों को गिरफ्तार किया है.
चंदन गुप्ता की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
कासगंज हिंसा और चंदन गुप्ता की हत्या का आरोपी सलीम पकड़ा गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उसे कासगंज कोतवाली में रखा गया है. अब पुलिस सलीम के दो भाइयों वसीम और नसीम को तलाश कर रही है. पुलिस ने इनके घर पर भगोड़ा और कुर्की का नोटिस भी लगाया है.
तिरंगा यात्रा का नया वीडियो सामने आया
एबीपी न्यूज को कासगंज में फायरिंग के दिन वाला वीडियो मिला है. एक वीडियो में कुछ लड़के हाथ में पिस्टल लेकर तिरंगा यात्रा निकालते दिख रहे हैं. वीडियो में रह रहकर फायरिंग की आवाज भी सुनाई दे रही है. योगी सरकार ने मामले की जांच एसआईटी और एसटीएफ को सौंप दी है. ये दोनों एजेंसियां वीडियो की जांच कर रही है.
चंदन गुप्ता का आखिरी वीडियो
कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता का आखिरी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तिरंगा यात्रा में शामिल चंदन गुप्ता एक मोटरसाइकिल पर टोपी लगाए दिखाई दे रहे हैं. कासगंज में सैकड़ों की संख्या में युवा तिरंगा यात्रा लेकर निकले थे इसी के बाद हिंसा हुई और चंदन की हत्या कर दी गई.