लखनऊः उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित गैंगरेप केस और मौत के मामले में योगी सरकार आज सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करेगी. देश की सर्वोच्च अदालत ने हाथरस केस को भयानक बताकर राज्य सरकार से निम्न तीन बिंदुओं पर जवाब देने के लिए कहा था.
- पीड़ित परिवार और गवाहों को किस तरह की सुरक्षा दी गई है?
- क्या पीड़ित परिवार ने अपने लिए वकील नियुक्त कर लिया है?
- इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामला किस स्थिति में है.
कोर्ट ने यह भी कहा था कि वह जांच को सही तरीके से चलाने के लिए उचित आदेश जारी करेगा. इन्ही सवालों के जवाब में योगी सरकार आज कोर्ट में हलफनामा दाखिल करेगी. हालांकि, आज इस मामले की सुनवाई नहीं है. वह अगले हफ्ते होगी. इसी के साथ पीड़िता के परिवार की सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ाते हुए उसके घर पर सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं.
पीड़ित परिवार को ट्रिपल लेयर सुरक्षा
वहीं, हाथरस के एसडीएम ने बताया कि पीड़िता के परिवार को अब ट्रिपल लेयर सुरक्षा दी गई है. उन्होने बताया कि बुधवार को ही मेटल डिटेक्टर लगा दिए गए और परिवार की सहमति के बाद कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की गई है साथ ही गांव में भारी सुरक्षा बल भी तैनात है. बता दें कि बुधवार को एडीएम जे पी सिंह ने पीड़िता घर पहुंचे थे और पिता को बताया था कि उनकी सुरक्षा के लिए घर में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
महीने भर की जेल के बाद देर रात डेढ़ बजे घर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, कल ड्रग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली सशर्त जमानत