यूपी में 34 आईएएस अफसरों का तबादला, राजीव कुमार बने मुख्य सचिव
लखनऊ: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार को आज उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. इसके अलावा सरकार ने राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन करते हुए 33 अन्य अफसरों का तबादला तथा 10 अधिकारियों के प्रभार में बदलाव कर दिया. इनमें पूर्ववर्ती सरकार में काफी प्रभावशाली माने जाने वाले कई वे अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें हाल में उनके पद से हटाया गया था.
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार वर्ष 1981 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार ने राहुल भटनागर से कार्यभार ग्रहण किया. उन्हें मुख्य सचिव के साथ साथ नई दिल्ली में प्रमुख स्थानिक आयुक्त का कामकाज भी सौंपा गया है. भटनागर को ग्रेटर नोएडा का अध्यक्ष एवं नयी दिल्ली में प्रदेश का निवेश आयुक्त बनाया गया है.
भटनागर पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में मुख्य सचिव बनाये गये थे और मार्च में विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में सरकार बन जाने के बाद भी इसी पद पर बने हुये थे. राज्य की नौकरशाही का सबसे बड़ा पद सम्भालने के बाद कुमार ने शासन की प्राथमिकताओं पर सम्पूर्ण टीम भावना के साथ काम करने का इरादा जाहिर किया.
उन्होंने कहा कि राज्य की नौकरशाही का मतलब, उनके सभी सहयोगियों से है. सेवा के 36 सालों में उनका अनुभव यही रहा है कि जब भी टीम भावना से काम किया जाता है तो उसके बहुत अच्छे नतीजे मिलते हैं. उत्तर प्रदेश में भी वह ऐसा ही करेंगे. कुमार इससे पहले प्रदेश में कई महत्ववपूर्ण विभागों में प्रमुख सचिव पद संभाल चुके है. वह पूर्ववर्ती सपा सरकार में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गये थे और 2014 में उन्हें जहाजरानी मंत्रालय में सचिव बनाया गया था.