नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि दूसरे राज्यों में जो यूपी के मजदूर हैं उन्हें चरणबद्ध तरीके से वापस लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में 14 दिन का क्वॉरन्टीन पूरा करने वाले मजदूरों को यूपी वापस लाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.
बता दें कि कोरोना का प्रकोप इतना ज्यादा फैल चुका था कि पूरे देश को लॉकडाउन करना पड़ा. ऐसे में जो जहां था वहीं रह गया और कोई भी अपनी जगह से दूसरी जगह नहीं जा पाया. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन मजदूरों को हुई जो अपने राज्य से दूसरे राज्यों में काम के सिलसिले में मौजूद थे. दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में कई बार तो ऐसी स्थिति भी निर्मित हुई कि सैकड़ों कामगार अपने गृह राज्य जाने के लिए एक साथ एक ही जगह पर इकट्ठे हो गए. इसकी वजह से कई बार लॉकडाउन का उल्लंघन भी हुआ.
कई तस्वीरें तो ऐसी भी सामने आईं जब बड़े-बड़े शहरों से मजदूरों की टोली लॉकडाउन के दौरान अपने गांव जाने के लिए हजारों किलोमीटर के सफर पर पैदल ही निकल गई. इन्हीं सब परिस्थितियों से बचने के लिए यूपी सरकार यह बड़ा कदम उठा रही है.
कोटा से बच्चों को वापस ला चुकी है UP सरकार
कुछ दिन पहले ही राजस्थान के कोटा में यूपी की करीब 250 बसें छात्रों को लेने पहुंची थी. छात्र लॉकडाउन की वजह से यहां फंसे हुए थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा से 8 हजार बच्चों को यूपी लाने के लिए बस का इंतजाम किया.
यह भी पढ़ें-
कोरोना के बीच जानिए, क्या है महामारी कानून? अगर लॉकडाउन तोड़ा या बीमारी फैलाई तो जाएंगे जेल