लखनऊ : यूपी में नकल को रोकने के लिए योगी सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. नकल पर नकेल कसने के लिए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग करेंगे. गौरतलब है कि आजकल बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं और आए दिन नकल की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं.


यह भी पढ़ें : यूपी : थानें पहुंचे CM को देख भौचक्के रह गए पुलिसकर्मी, एसएसपी को भी नहीं थी भनक


कानून-व्यवस्था का उसे कोई डर नहीं


गौरतलब है कि परीक्षाओं के दौरान नकल माफिया इतना सक्रिय है कि कानून-व्यवस्था का उसे कोई डर नहीं. कहीं स्कूलों की दीवारें तोड़ दी गई हैं तो कहीं पर खिड़कियों में सुराख बनाकर नकल की व्यवस्था की गई है. माफिया को न ही प्रशासन का डर है और न ही पुलिस को लेकर उनमें कोई खौफ.


यह भी पढ़ें : यूपी के स्कूलों तक पहुंचा CM योगी का 'संदेश', विभाग ने कहा- टीचर्स नहीं पहनें 'टी-शर्ट'


नकल पर नकेल कसने को लेकर कमर कस ली


लेकिन, अब योगी सरकार ने नकल पर नकेल कसने को लेकर कमर कस ली है. बताया जा रहा है कि सभी जिलों में उचित व्यवस्था के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं. इसके साथ ही कड़ी कार्रवाई के संकेत सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं. अब देखना यह है कि सरकार नकेल कस पाएगी या फिर नकल माफिया मनमानी करते रहेंगे.


देखें वीडियो :