योगी सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, होली से पहले ही मिलेगा वेतन
योगी सरकार ने 28 फ़रवरी को ही सभी कर्मचारियों को वेतन देने की आदेश दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग को इसके लिए तैयारी करने को पहले ही कह दिया था.
लखनऊ: दो मार्च को देशभर में होली मनाई जाएगी. 1 मार्च तारीख़ को होलिका दहन है और इस दिन यूपी में सरकारी छुट्टी है. इसीलिए सभी कर्मचारियों को होली के बाद ही वेतन मिल पाता. इस बात से सब परेशान थे. घर में पैसा ही नहीं रहेगा तो फिर होली कैसे मनायेंगे? कर्मचारियों के संगठन लगातार इस मामले पर सरकार से बात कर रहे थे.
अब बातचीत का नतीजा भी आ गया है. होली से पहले ही सभी 17 लाख कर्मचारियों को तनख़्वाह मिल जायेगी. योगी सरकार ने 28 फ़रवरी को ही सभी कर्मचारियों को वेतन देने की आदेश दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने वित्त विभाग को इसके लिए तैयारी करने को पहले ही कह दिया था. फ़रवरी महीने का वेतन अब फ़रवरी में ही सबको मिल जाएगा. ये ख़ुशखबरी कर्मचारियों के लिए होली का सबसे बड़ा तोहफ़ा बन गई है. सभी विभागों में काम करने वालों के बैंक खातों में अब होली से पहले ही वेतन आ जाएगा. अब उन्हें किसी के पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.