Hapur Chemical Factory Blast: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक फैक्ट्री (Hapur Factory) में ब्लास्ट की घटना के बाद अब प्रशासन की टीम जागी है. हापुड़ की फैक्ट्री में कल हुए ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई थी. डीएम मेधा रूपम (DM Medha Roopam) हापुड़ के औद्योगिक इलाके (Hapur Industrial Area) की दूसरी फैक्ट्रियों का निरीक्षण कर रहीं हैं. फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. डीएम के साथ इलाके के चीफ फायर ऑफिसर, श्रम विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं.


हापुड़ डीएम (Hapur DM) मेधा रूपम ने कहा कि हमने फैक्ट्रियों की जांच पड़ताल के लिए टीम गठित की है. यहां पर 2000 से ज्यादा इंडस्ट्री हैं. गठित की गई टीम हर फैक्ट्री में जाएगी और जरूरी कागजातों की जांच करेगी. इस बात की भी जांच की जाएगी कि जिसे फैक्ट्री का लाइसेंस दिया गया है वही शख्स कंपनी चला रहा है या नहीं? हर कारखाने में कि जरूरी कागजात है कि नहीं. 


हापुड़ में ब्लास्ट के बाद फैक्ट्रियों का निरीक्षण


हापुड़ की डीएम मेधा रूपम ने कहा कि अगर कोई ऐसी फैक्ट्री है जो नियमों का पालन नहीं कर रही है तो हम उसके खिलाफ एक्शन लेंगे. कल जिस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था, क्या वहां लाइसेंस दूसरे उत्पाद बनाने का दिया गया था? इस सवाल पर डीएम ने कहा कि फोरेंसिक टीम जांच कर रही है. ये जरूर है कि इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने की इजाजत दी गई थी. लेकिन जो चीजें वहां से मिली हैं उसकी जांच जारी है. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है.


फैक्ट्री में ब्लास्ट की जांच जारी


हापुड़ में फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट को लेकर मजिस्ट्रियल जांच भी हो रही है. कारखाने को इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का लाइसेंस दिया गया था. और अब, यह जांच का विषय है कि वास्तव में यहां क्या चल रहा था. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम लगी है. जिसके नाम पर फैक्ट्री दी गई उसकी तलाश जारी है और जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया कि जो शख्स फैक्ट्री चला रहा था उसको भी तलाशा जा रहा है.


13 लोगों की हुई थी मौत


बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ जिले में एक केमिकल फैक्ट्री (Hapur Chemical Factory) में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई थी. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास स्थित कुछ फैक्ट्रियों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं थी. यह दुर्घटना नई दिल्ली से करीब 60 किलोमीटर दूर धौलाना में एक औद्योगिक कारखाने में बॉयलर फटने के बाद हुई. दमकल की गाड़ियों को फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में तीन घंटे का वक्त लगा.


ये भी पढ़ें:


AAP Protest: कश्मीर में टारगेट किलिंग पर AAP का जंतर मंतर पर प्रदर्शन, सिसोदिया बोले- गूंगी-बहरी हो गई सरकार, घटिया राजनीति कर रही BJP


J&K News: कश्मीरी पंडित कर्मचारियों की ट्रांसफर लिस्ट सोशल मीडिया पर लीक, गुस्साए शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन