कोलकाता/अमरोहा: पत्नी के गंभीर आरोपों से घिरे क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. कई लड़कियों से अवैध संबंध और मैच फिक्सिंग के आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी हसीन जहां ने अब शमी की गिरफ्तारी की मांग की है. सोमवार को हसीन जहां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शमी और उनके परिवार को गिरफ्तार करने की मांग की. सोमवार को ही हसीन जहां का बयान अलीपुर कोर्ट में दर्ज कराया गया. कोलकाता पुलिस की एक टीम यूपी के अमरोहा में शमी के घर और आसपास लगातार पूछताछ कर रही है.


इससे पहले रविवार को पहली बार अलिशबा सामने आई, जिन पर हसीन जहां से उनके पति शमी से संबध होने के आरोप लगाए थे. अलिशबा ने माना कि शमी से उनकी दुबई में मुलाकात हुई थी लेकिन उन्होंने इसे बहुत ही सामान्य बताया. अलिश्बा ने खुद को शमी का फैन बताया है. उन्होंने पैसे के किसी लेन-देन की बात को भी झूठा करार दिया. अलिश्बा ने कहा था कि वह शमी की दोस्त हैं और व्यक्ति के रूप में उनकी काफी इज्जत करती हैं. अलिश्बा के मुताबिक, दुबई में उनकी बहन रहती है, इस वजह से वह वहां जाती रहती हैं.


इस पर हसीन जहां ने कहा कि अलिशबा के सामने से उनकी सच्चाई सामने आ चुकी है. वहीं सोमवार को अमरोहा में शमी के घर कोलकाता पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम एक बार फिर पहुंची. क्राइम ब्रांच की टीम ने शमी के रिश्तदार और आस पास के घरों की महिलाओ से लगभग एक से डेढ़ घंटे तक पूछताछ की लेकिन इस दौरान शमी के परिजन दूसरे दिन भी गांव या घर में कहीं नजर नहीं आये.


शमी के परिवार वाले घर से चले गए हैं. कोलकाता पुलिस ने गांव में हसीन फार्म हॉउस और शमी और उनके परिवार के नाम से खरीदी गई संपत्तियों का भी निरीक्षण किया.