लखनऊ: दिल्ली में सीएए विरोधी और समर्थक गुटों के बीच हुए हिंसक संघर्ष के बाद राजधानी लखनऊ में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने मंगलवार को बताया कि राजधानी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.
उन्होंने बताया कि घंटाघर इलाके में और अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है जहां पिछले एक महीने से ज्यादा समय से सीएए के खिलाफ महिलाएं धरना- प्रदर्शन कर रही हैं.
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने बताया कि राजधानी में अन्य जिलों से लोगों के पहुंचने की खबर नहीं है और स्थिति पूरी तरह सामान्य है, फिर भी पुलिस एहतियातन हाई अलर्ट पर है.
नोएडा में रेड अलर्ट जारी, पुलिस चला रही है जांच अभियान
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में अलग अलग जगहों पर हिंसा को देखते हुए नोएडा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली- नोएडा सीमा पर पुलिस सघन जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात से ही नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं, वाहनों की जांच जारी है और पुलिस के आला अधिकारी रात से ही स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
पुलिस उपायुक्त शर्मा ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.डीसीपी ने बताया कि गुप्तचर एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है.
गाजियाबाद में चौकसी बढ़ी
गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन ने दिल्ली से सटे इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है. गाजियाबाद जिला अधिकारी ने बताया कि पूरे जिले को 18 जोन और 56 सेक्टरों में बांटा गया है. हर जोन में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके अलावा पुलिस भी लगाई गई है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी एसएसपी समेत तमाम अधिकारी बॉर्डर से लगे इलाके में लगातार गश्त कर रहे हैं. इसके अलावा पीएससी और बाकी फोर्स भी लगाया गया है. मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने भी बॉर्डर इलाके का जायजा लिया है.
दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में हिंसा को देखते हुए नोएडा में रेड अलर्ट जारी, गाजियाबाद में भी सुरक्षा बढ़ी
Delhi Violence: नम आंखों के साथ शहीद कॉन्स्टेबल रतनलाल को दी गई आखिरी सलामी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में हिंसा के बाद राजधानी लखनऊ में हाई अलर्ट, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
एबीपी न्यूज़, एजेंसी
Updated at:
25 Feb 2020 07:48 PM (IST)
पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने बताया कि बताया कि पुलिस सभी खुफिया एजेंसियों से संपर्क में है और संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -