लखनऊ: उद्यमियों को निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट 2018 का आयोजन किया है. इस समिट में देश भर के कई उद्यमियों ने हिस्सा लिया और प्रदेश में हजारों करोड़ रूपये के निवेश का एलान किया.


इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की. प्रधानमंत्री ने कहा, ''जब परिवर्तन होता है तो परिवर्तन दिखने लगता है. यूपी में अब परिवर्तन दिखने लगा है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम को बधाई. पहले ये सब कुछ भय और असुरक्षा के माहौल की वजह से नहीं हो सका. प्रदेश को हताशा और निराशा के माहौल से निकाल कर उम्मीद की किरण जगाने का काम योगी सरकार ने किया है.''


प्रधानमंत्री ने दिया 5P मंत्र
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 5P का मंत्र भी दिया. उन्होंने कहा कि पोटेंशियल + पॉलिसी + प्लानिंग + परफॉर्मेंस से ही प्रोग्रेस आती है. मुझे विश्वास है कि यूपी में सुपरहिट परफॉर्मेंस देने के लिए योगी जी, उनकी टीम और प्रदेश की जनता तैयार है.


यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018: मोदी बोले यूपी में परिवर्तन दिख रहा है, योगी ने कहा- पीएम का सपना पूरा करना है


आपस में प्रतिस्पर्धा करें राज्य
प्रधानमंत्री ने कहा, ''मैं कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में ऐसे ही इन्वेस्टर्स समिट में गया था. महाराष्ट्र सरकार ने ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है. मैं एक विचार रखना चाहता हूं. क्या महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में इस बात की कंपटीशन हो सकता है कि कौन पहले ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करेगा.”


यूपी में होगा 90 हजार करोड़ का निवेश, 40 हजार से अधिक नई नौकरियों की संभावनाएं


यूपी के लिए पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान
प्रधानमंत्री ने कहा, “इस अवसर मैं एक महत्वपूर्ण घोषणा करना चाहता हूं. इस साल बजट में प्रस्ताव रखा गया था कि देश दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का किया गया था. इनमें से एक कॉरीडोर उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित है. बुंदेलखंड के विकास को विशेषतौर पर ध्यान में रखते हुए, ये तय किया गया है कि यूपी में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट तक होगा. इस कॉरीडोर से 2.5 लाख लोगों रोजगार मिलेगा.”


UP इन्वेस्टर्स समिट: 35,000 करोड़ का निवेश करेंगे अडानी, PNB घोटाले के लिए पूरे सिस्टम को ठहराया जिम्मेदार


कुंभ हमारे लिए महत्वपूर्ण, इससे रोजगार के अवसर बनेंगे
प्रधानमंत्री ने कहा, ''अगले साल की शुरुआत में महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. पूरे विश्व में यह अपने तरह का विशेष आयोजन होगा. कुंभ हम सभी के लिए और खास तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के लिए महत्वपू्र्ण अवसर है. यह कुंभ यहां के नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करे. दुनिया का कोई भी ऐसा देश ना हो जिससे कोई ना कोई व्यक्ति इस कुंभ में शामिल ना हो.”


उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट से जुड़ी बड़ी बातें

  • इस आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रीयों को भी हिस्सा ले रहे हैं. समारोह का समापन 22 फरवरी को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे.

  • इस समिट के बहाने योगी आदित्यनाथ अपनी नयी छवि गढ़ने में जुटे हैं. दावा तो यूपी में चार लाख करोड़ रुपयों के निवेश का है. इस दावे को पूरा करने के लिए दो दिनों के इन्वेस्टर्स समिट को लेकर राज्य की राजधानी लखनऊ सज-धज कर तैयार है.

  • कारोबार जगत के बड़े-बड़े सूरमा इस समिट में मौजूद होंगे. मुकेश अंबानी, रतन टाटा, कुमार मंगलम बिड़ला, सुधीर मेहता, संजीव गोयनका, गौतम अडाणी और पवन मुंजाल समेत देशभर के टॉप उद्योगपति पीएम और यूपी के सीएम के साथ मीटिंग करेंगे. दो दिनों के इन्वेस्टर्स समिट में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुरेश प्रभु, स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण समेत 24 मंत्री शामिल होंगे.

  • सब अपने अपने विभागों से जुड़े निवेश की उम्मीदों के बारे में बताएंगे. यूपी में इस से पहले कभी भी उद्योगपतियों का इतना बड़ा जमावड़ा नहीं हुआ है. यूपी सरकार का दावा है कि 900 से भी अधिक MoU पर दस्तखत किये जाएंगे. इस बहाने चार लाख करोड़ के निवेश होने की उम्मीद जताई जा रही है.