प्रयागराज: देश के नामी आईटी संस्थानों में शुमार प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एमएनएनआईटी में रिसर्च कर रही छात्रा ने संस्थान के एक प्रोफ़ेसर पर छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न के गंभीर व सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. प्रोफ़ेसर पर लगे आरोपों के बाद संस्थान में हड़कंप मच गया है. संस्थान ने छात्रा द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर जांच बिठा दी है. जांच का जिम्मा संस्थान के आंतरिक मामलों की पड़ताल करने वाली ग्रीवांस सेल को सौंपा गया है.


ग्रीवांस सेल ने शिकायतकर्ता छात्रा का बयान दर्ज करने के बाद उससे मोबाइल फोन पर आने वाली कॉल्स व मैसेज की डिटेल्स मांगी है तो साथ ही आरोपी प्रोफ़ेसर को नोटिस जारी कर उसे अपना पक्ष रखने को कहा है. संस्थान ने इस मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सख्त कदम उठाए जाने की बात कही है.


संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रोफ़ेसर मनोज गोरे के मुताबिक़ यह बेहद गंभीर मामला है और आरोप सही पाए जाने पर न सिर्फ प्रोफ़ेसर को सस्पेंड कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, बल्कि मामला पुलिस को भी ट्रांसफर किया जाएगा. उनका कहना है कि इस मामले में शुरुआती जांच तीन दिनों में पूरी हो जाने की उम्मीद है.


गौरतलब है कि देश के नामी आईटी संस्थानों में शुमार प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी से रिसर्च कर रही एक छात्रा ने शुक्रवार को डायरेक्टर आफिस और सिक्योरिटी आफिसर को लेटर देकर संस्थान के ही एक प्रोफ़ेसर पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए. शिकायत में कहा गया है कि प्रोफ़ेसर न सिर्फ उसे फोन व मैसेज के जरिये अश्लील बातें करते हैं, बल्कि दबाव डालकर उसे बेवजह देर तक अपने पास बिठाते हैं और आपत्तिजनक व्यवहार करते हैं. प्रोफ़ेसर उससे गलत हरकतें करते हैं, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से काफी परेशान है.


शिकायतकर्ता छात्रा ने प्रोफ़ेसर से खतरे की आशंका भी जताई है. आरोपी प्रोफ़ेसर ने ABP गंगा से फोन पर की गई बातचीत में सफाई पेश करते हुए खुद को बेगुनाह बताया है और कहा है कि इस तरह के आरोपों से वह खुद भी हैरान हैं. वह छात्रा को बेटी की तरह मानते हैं, क्योंकि शिकायतकर्ता छात्रा उनकी बेटी के साथ पढ़ती थी और इसी वजह से अक्सर उनके घर आती थी.


अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मस्जिद के लिए जमीन की खोज शुरू


महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर आज, श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस के नेताओं के पहुंचने की उम्मीद


बिहार में एक ऐसा धर्मशाला जिसमें केवल 70 रुपये में फाइव स्टार होटल जैसी मिलेगी सुविधा, जानिए खासियत