यूपीः राज्यसभा चुनाव के लिए एसपी की जया बच्चन ने भरा नामांकन
नामांकन के वक्त समाजवादी पार्टी के नेताओं के अलावा सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय भी मौजूद दिखे. जया बच्चन ने टिकट देने के लिए पार्टी का शुक्रिया जताया.
![यूपीः राज्यसभा चुनाव के लिए एसपी की जया बच्चन ने भरा नामांकन UP: Jaya Bachchan submitted enrolement for rajyasabha from SP यूपीः राज्यसभा चुनाव के लिए एसपी की जया बच्चन ने भरा नामांकन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/09185509/jaya-bachchan1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः राज्यसभा के चुनाव में यूपी से एसपी की जया बच्चन ने आज नामांकन भरा है. जया बच्चन की जीत तो तय है लेकिन समाजवादी पार्टी के वोट से जीतने की उम्मीद लगाए बैठी मायावती को झटका लग सकता है. नामांकन दाखिल करने के वक्त जया बच्चन के साथ डिंपल यादव भी मौजूद रहीं. माना जाता है कि डिंपल से नजदीकियों की वजह से ही जया बच्चन ने समाजवादी दिग्गजों को पीछे छोड़ राज्यसभा का टिकट हासिल किया है.
नामांकन के वक्त समाजवादी पार्टी के नेताओं के अलावा सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय भी मौजूद दिखे. जया बच्चन ने टिकट देने के लिए पार्टी का शुक्रिया जताया.
यूपी में राज्यसभा की 10 सीट पर चुनाव है और समाजवादी पार्टी को सिर्फ 1 सीट पर जीत मिलेगी. एसपी के पास 47 विधायक हैं जीतने के लिए उन्हें 37 विधायक चाहिए. माना जा रहा है कि एसपी के बचे हुए दस विधायकों का वोट मायावती के उम्मीदवार को मिलेगा. और कांग्रेस-आरएल़डी के समर्थन से बीएसपी उम्मीदवार जीत जाएगा.
हालांकि बीजेपी की कोशिश हर हाल में बीएसपी को नहीं जीतने देने की होगी. समाजवादी पार्टी में भी शिवपाल खेमा क्या करेगा इस पर भी सबकी निगाहें हैं. राज्यसभा चुनाव 23 मार्च को है. इस चुनाव का असर भी 2019 के लोकसभा चुनाव के समीकरण को प्रभावित कर सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)