Baba Bageshwar Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा यूपी के झांसी में पहुंच चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यात्रा के दौरान किसी व्यक्ति ने बाबा पर मोबाइल फेंक दिया, जो उनके गाल पर लगा.


सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने अलग-अलग दावों के साथ इस वीडियो को शेयर किया है. कोई यूजर इसे जानबूझकर किया गया हमला बता रहा है तो कोई इसे धीरेंद्र शास्त्री का अपमान करने की बदनियती से किया गया दुष्प्रयास होने का दावा कर रहा है. आइए जानते हैं कि इन दावों के बीच असली सच क्या है?  


धीरेंद्र शास्त्री ने यात्रा की शुरुआत में ही अपने भक्तों से किसी भी घटना या दुर्घटना की स्थिति में शांति बनाए रखने की अपील की थी. यात्रा के दौरान भी वो लगातार इसे दोहराते रहे हैं. कथित तौर पर मोबाइल फेंके जाने की घटना के बाद भी धीरेंद्र शास्त्री ने अपने समर्थकों को संयम बनाए रखने की बात कही थी. 


यात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. इस घटना के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस जांच में फिलहाल ये सामने आया है कि जिस शख्स का ये मोबाइल था, वो गलती से उसके हाथ से फिसलकर धीरेंद्र शास्त्री की ओर चला गया था.






धीरेंद्र शास्त्री ने खुद किया खुलासा
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस मामले पर कहा कि उन पर कोई हमला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि एक भक्त उन पर फूल बरसा रहा था, इसी दौरान उसका मोबाइल गलती से उसके हाथ से निकल गया. उन्होंने कहा कि ये हमला नहीं था. हमारी यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. 


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भक्त से भूल से मोबाइल छूट गया. थोड़ा सा लगा. ये सब छोटी-मोटी बातें चलती रहती हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गलत अफवाहों से बचें. उन्होंने कहा कि मोबाइल वापस कर दिया गया है. उसने जानबूझकर नहीं किया था.


हिंदू एकता यात्रा का महत्व
धीरेंद्र शास्त्री की यह यात्रा हिंदू समाज को एकजुट करने का संदेश लेकर चल रही है. यात्रा के छठे दिन तक इसने कई जगहों पर समर्थन जुटाया है, और लोग बड़ी संख्या में बाबा का स्वागत कर रहे हैं.


यात्रा के छठे दिन में जनता का अपार समर्थन
हिंदू एकता यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जारी है. यात्रा को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. हजारों लोग बाबा के साथ पदयात्रा में शामिल हो रहे हैं. जहां-जहां से यात्रा गुजर रही है, वहां फूलों से स्वागत किया जा रहा है. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी बागेश्वर बाबा के साथ जुड़े थे. इसके अलावा द ग्रेट खाली भी शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra New CM: इस गणित से हो गया तय! महाराष्ट्र का अगला CM कौन, जान लीजिए आप भी