जियो और जीने दो...मदरसों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भड़क गए यूजर, जानिए किसने क्या कहा?
Social Media Reactions on UP Madrasa Act: यूपी मदरसा एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स के खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं.
UP Madrasa Act: सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी मंगलवार (5 नवंबर) को यूपी मदरसा मामले पर बड़ा फैसला सुनाया है और इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए यूपी मदरसा एक्ट को मान्यता दी है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से यूपी मदरसा एक्ट की संवैधानिकता को बरकरार रखा गया है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि अगर यूपी मदरसा एक्ट वाज़िब है तो जज और वकील पहले अपने बच्चों को मदरसे में दाखिला दें फिर गरीब अनपढ़ मुस्लिम बच्चों को भेजे. भारत के मुस्लिम राजनेता और अमीर वर्ग के बच्चे भी मदरसा नहीं जाते तो क्यों न इसे एक्ट के साथ अनिवार्य कर दिया जाए.
#UPMadarsaAct वाज़िब है तो जज और वकील पहले अपने बच्चों को मदरसे में दाखिला दें फिर गरीब अनपढ़ मुस्लिम बच्चों को भेजे। #india के मुस्लिम राजनेता और अमीर वर्ग के बच्चे भी मदरसा नहीं जाते तो क्यों न इसे एक्ट के साथ अनिवार्य कर दिया जाय👍 @abp @aajtak @myogiadityanath #madarsa pic.twitter.com/BYKrxIA7UZ
— RAJU N. SAHA (@rajunandansaha) November 5, 2024
'यूपी सरकार एक्ट बदल दे तो...'
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक अब यूपी सरकार राज्य में मदरसा बैन नहीं कर सकती लेकिन अगर यूपी सरकार मदरसा एक्ट 2004 बदल दें तो चीजें अलग हो सकती हैं.
Now UP government can't ban madarsa in UP as per SC but if UP government change the madarsa act 2004 then things can be different 🌚#UPSarkar #YogiAditynath @myogioffice
— Sugam Pokhrel (@SugamPok123) November 5, 2024
एक अन्य यूजर का कहना है कि आखिर कब तक इस देश में धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जाएगा. क्या भारतीय समान शिक्षा के अधिकारी भी नहीं है? आखिर सुप्रीम कोर्ट ने मदरसे को चलने की अनुमति क्यों दी? क्या धार्मिक शिक्षा से ही देश का विकास होगा या डी वाई चंद्रचूड़ सहानुभूति लेना चाहते हैं.
आखिर कब तक इस देश में धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जाएगा। क्या भारतीय समान शिक्षा के अधिकारी भी नहीं है ? आखिर सुप्रीम कोर्ट ने मदरसे को चलने की अनुमति क्यों दी? क्या धार्मिक शिक्षा से ही देश का विकास होगा या डी वाई चंद्रचूड़ सहानुभूति लेना चाहते हैं। pic.twitter.com/BZXbIEll30 pic.twitter.com/ZiobZ4X2h1
— MANAGE MIND TV.⛳⛳⛳ (@RajnathC20190) November 5, 2024
यूजर ने कही ये बात
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि दिल गार्डन गार्डन हो गया... सुप्रीम कोर्ट ने UP मदरसा एक्ट की वैधता बरकरार रखी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला पलट गया है. पिछली सुनवाई में CJI ने यह कहा था कि जियो और जीने दो...
दिल गार्डन गार्डन हो गया 🤣
— Mo Hammad gazi (@hammad_gaz93125) November 5, 2024
*सुप्रीम कोर्ट ने UP मदरसा एक्ट की वैधता बरकरार रखी:* इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला पलटा; पिछली सुनवाई में CJI बोले थे- जियो और जीने दो https://t.co/4LfcOcY8GY pic.twitter.com/w36xi9TslX
यह भी पढ़ें:-