Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के दहारा गांव में अपने दो बच्चों के साथ सो रही एक महिला कोबरा दंश का शिकार होने से बाल-बाल बची. मिथलेश यादव नाम की यह महिला सुबह जब सोकर उठी तो उसको महसूस हुआ कि कोबरा उसके पैरों पर लिपटा हुआ है. ये पूछे जाने पर कि उसके बाद उसने क्या किया तो महिला कहा, 'मुझे सिर्फ भगवान याद आ रहे थे.'


इंडिया टुडे से बात करते हुए महिला ने कहा 'सुबह जब मेरी आंख खुली तो मुझे महसूस हुआ कि एक सांप मेरे पैरों पर लिपटा हुआ है. मेरे दो बच्चे भी मेरे साथ थे, मैं सांप को देखकर डर गई. मैंने मेरी मां से मेरे बच्चों को वहां से ले जाने को कहा और फिर भगवान को याद करने लगी.' महिला आगे बताती हैं,' मैंने भगवान शिव को याद करते हुए सांप से कहा वो जैसे आए हैं वो वैसे ही बिना उसे कोई नुकसान पहुचाए चले जाएं.'


'मुझे लगा आज नहीं बचुंगी'
मिथलेश ने बताया कि सुबह उन्होंने जैसे ही सांप को उनके पैरों पर लिपटे हुए देखा तो उनको लगा कि आज वह नहीं बचेंगी. उन्होंने कहा, मुझे मेरे बच्चों की याद आई और मुझे लगा कि आखिर मेरे बाद इनका क्या होगा? मैं भगवान से प्रार्थना करने लगी. मेरे परिवार ने भी प्रार्थना करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि उनके साथ उनके आस-पास पडोस के लोग भी इस प्रार्थना में उनके साथ शामिल हो गए. 


पुलिस से भी मांगी मदद
महिला के परिवार ने स्थानीय पुलिस को भी फोन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस को भी कुछ समझ नहीं आया इसलिए उन्होंने स्थानीय सांप पकड़ने वाले से मदद मांगी. इससे पहले कि सांप पकड़ने वाला वहां सांप से चला गया. इस तरह से उसको मदद मिल सकी. इसके बाद महिला की जान में जान आई. थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे सपेरे ने सांप को पकड़ लिया और वहां से काफी दूरी पर जंगल में छोड़ दिया.


ये भी पढे़ं: किन्हें 'INDIA' गठबंधन से निकालने की बात कर रही हैं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत?