Mainpuri By-Poll Amit Malviya Attack: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादन (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Loksabha By-Election) खाली हो गई थी. आज उसी सीट पर मतदान हो रहा है. मैनपुरी से बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं तो सपा से पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं.


आज अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने भी अपना वोट डाला. इसके बाद रामगोपाल ने कहा कि डिंपल यादव, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से भी तीन गुना ज्यादा वोटों से जीतेंगी. उनके इस बयान पर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय (Amit Malviya) ने तंज कसा है. अमित मालवीय ने रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) के वीडियो को ट्वीट कर लिखा, "वाह! जरा अखिलेश यादव के चाचा का ये घमंड देखिए… डिंपल को मुलायम सिंह यादव से बड़ा नेता घोषित कर दिया. जो परिवार अपने मुखिया का नहीं हो सका, वो मैनपुरी का क्या होगा! इसका जवाब आज जनता मतदान में दे रही है."


'मैनपुरी में हेराफेरी की गई है'


इससे पहले, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर भी हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि अब चुनाव जनता और पुलिस प्रशासन के बीच हो रहा है. मैनपुरी में हेराफेरी की गई है. उन्होंने कहा, "पोलिंग पार्टियां बन गई तब उसमें 2000 कर्मचारियों को रिजर्व में कर दिया गया, क्योंकि उनके नाम के आगे यादव जुड़ा था. चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन किया गया है."






बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप


रामगोपाल यादव ने कहा था, "समाजवादी पार्टी को सिर्फ यादव ही वोट नहीं देता है. सभी जातियां वोट देती हैं... मैनपुरी में सुबह से 8 जगह गड़बड़ियों की सूचना मिली है." अखिलेश के चाचा रामगोपाल ने बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष पर गुंडागर्दी का भी आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के अधिकारियों को बराबर सूचित किया जा रहा है. ईश्वरी दण्ड से यह पापी कभी बच नहीं सकते हैं.


सपा प्रमुख ने डाला वोट


मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी वोट डालने सैफई पहुंचे. सपा प्रमुख ने वहां अभिनव विद्यालय में मतदान केंद्र पर वोट डाला. अखिलेश ने मतदान के बाद मीडिया से बात की. बातचीत में उन्होंने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath) पर कई आरोप लगाए. उन्होंने पुलिस पर मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया. 


ये भी पढ़ें- ताजमहल निर्माण पर याचिका की सुनवाई से SC का इनकार, जज बोले- इमारत की आयु का पता लगाना कोर्ट का नहीं काम