Suicide Attempt outside Rail Bhavan Delhi: देश की राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रेल भवन के पास जितेंद्र नाम के शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस कांस्टेबल और नागरिकों ने आग बुझाई और उसे तुरंत अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. दिल्ली पुलिस ने घटना के तुरंत बाद मामले की जांच शुरू कर दी. अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. 


दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि जितेंद्र उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है. शुरुआती जांच में पता चला है कि जितेंद्र पारिवारिक विवाद और कानूनी मामलों के कारण मानसिक तनाव में था. उसके परिवार का एक अन्य परिवार से झगड़ा हुआ था जिसको लेकर दोनों तरफ से लोग जेल गए थे. इसको लेकर वह काफी तनाव में था.


आरएमएल अस्पताल में कराया गया भर्ती
जितेंद्र ने बागपत से ट्रेन में दिल्ली आकर रेल भवन के पास आत्मदाह की कोशिश की. वह अपने साथ पेट्रोल लेकर आया था और खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना में जितेंद्र का शरीर 90% तक जल गया है. बुरी तरह से जले जितेंद्र को आरएमएल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. 


डीसीपी का बयान
डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया, "आज यूपी के बागपत निवासी जितेंद्र नामक व्यक्ति ने रेल भवन चौराहे पर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस कांस्टेबलों ने कुछ नागरिकों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई. अब तक की जांच में पता चला है कि वह उत्तर प्रदेश के बागपत में अपने खिलाफ दर्ज किसी मामले के कारण परेशानी में था. अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. उसे अस्पताल भेज दिया गया है, आगे की जांच जारी है."


ये भी पढ़ें: Watch: चंद सेकेंड में आग का गोला बना 110 यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन, सामने आया कजाकिस्तान हादसे का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो