Election Live: CM योगी बोले- पेशेवर माफिया चुनाव की घोषणा के बाद बिल से बाहर आकर धमकीबाज बन गए
देश में राजनीति से जुड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ लाइव ब्लॉग में बने रहिए. पांच राज्यों के चुनाव से जुड़ी हर अपडेट...
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, अखिलेश यादव अच्छे गेंदबाज़ नहीं है. अगर गेंदबाज़ फुलटॉस गेंद डाल दे तो बल्लेबाज़ को चौका लगाना चाहिए या नहीं लगाना चाहिए. आप ने 2014, 2017, 2019 में भाजपा को जिताया. अब 2022 में जिताकर बाउंड्री लगाने का काम करो. योगी आदित्यनाथ ने पूरे उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त किया है. मैं यहां से कहकर जाता हूं कि जो एका-दुका माफियां बच गए हैं उनको भी साफ़ करने का काम अगले पांच साल में हम करेंगे.
उत्तर प्रदेश के बलिया में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हम जनता के भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे. पहले हमने जो कहा था उस कसौटी पर हमें देखिए. अगर हम खरे उतरते हैं तो हमें वोट दीजिए, यदि हम खरे नहीं उतरते हैं, तो हमें वोट मत दीजिए.
प्रयागराज में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, जो गर्मी निकालने की बात कह रहे थे उन्होंने कभी फौज में भर्ती नहीं निकाली, समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो फौज और पुलिस में भर्ती निकालने का काम होगा.
मणिपुर में पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने कभी आपके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं किया, आपसे स्नेह नहीं किया. आज भी कांग्रेस के नेता यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन दूसरे राज्यों में जाते ही पूर्वोत्तर की संस्कृति, पूर्वोत्तर के पहनावे का मजाक उड़ाते हैं.'
अयोध्या के बीकापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पेशेवर माफिया 4.5 सालों तक बिलों के अंदर दुबके थे, चुनाव की घोषणा के बाद फिर से बाहर आकर धमकीबाज बन गए. हमने कहा कि थोड़े दिन और इनकी गर्मी रहने दो 10 मार्च के बाद सब शांत हो जाएगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में बीजेपी समर्थकों से मुलाकात की. मणिपुर में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होंगे.
यूपी में चौथे चरण के लिए कल मतदान हैं लेकिन अभी 172 सीटों पर चुनाव बाकी हैं. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्रचार करते हुए एसपी, बीएसपी, कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, इनका अब विसर्जन कर दीजिए.
अयोध्या में CM योगी ने एक रैली में कहा, 'जब हम अयोध्या की पांचों सीटें जितेंगे तो उत्तर प्रदेश में 325 सीटों का समर्थन भाजपा को प्राप्त होगा. 325 सीट का मतलब एक मज़बूत और दमदार सरकार होगी.'
अयोध्या में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने एक रैली में कहा, 'फ्री में टेस्ट, उपचार और वैक्सीन दी गई. डबल डोज़ राशन का भी मिला. क्या सपा, बसपा, कांग्रेस के समय भी ऐसे ही राशन मिलता था? जब ये आपके सुख दुख में सहभागी नहीं तो इन्हें सिर में ढोने की क्या ज़रुरत है. इनको विसर्जन करने की ज़रुरत है. जिन आतंकवादियों ने अयोध्या में राम मंदिर पर हमला किया था सपा ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले उन आतंकवादियों पर दर्ज़ मकुदमों को वापस लेने का शर्मनाक काम किया था. समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकवादियों के साथ.उनकी संवेदना आतंकवादियों के प्रति हैं.'
मणिपुर में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीते दशकों में आपने अनेक सरकारों, उनका कामकाज और उनके कारनामे देखे हैं. दशकों के कांग्रेस शासन में मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास ही मिला. लेकिन बीते 5 सालों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के हिंगांग में जनसभा को संबोधित करने पहुंच गए हैं.
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के लिए एक संक्षिप्त शब्द 'पैकर्स एंड मूवर्स' बनाया है. अखिलेश यादव ने हरदोई जिले के संडीला निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार शाम को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए पीएम को बुलाया है. लोग जानते हैं कि पीएम का क्या मतलब है. इसका मतलब है कि उनके पैकर्स एंड मूवर्स (पीएम) उन्हें भाजपा की हार के बाद बाहर भेजने के लिए तैयार हैं."
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सहयोगी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) का मजाक उड़ाते हुए कहा कि भारत में कोई भी इसे नहीं जानता और मणिपुर चुनाव में उसके उम्मीदवारों को वोट देना बेकार होगा, क्योंकि पार्टी का 'कोई मूल्य नहीं' है. सरमा क्षेत्रीय दलों के भाजपा के नेतृत्व वाले कांग्रेस विरोधी गठबंधन के संयोजक हैं. नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए), जिसमें एनपीपी एक घटक है. उन्होंने कहा कि एनपीपी के मंत्रियों को पहले भाजपा के कारण मणिपुर सरकार में चुना गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर की राजधानी इंफाल और उत्तर प्रदेश के बहराइच में चुनाव रैलियों को संबोधित करेंगे.
बैकग्राउंड
Vidhan Sabha Chunav Live Update: देश के पांच राज्यों में चुनावी माहौल है. उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. यहां नतीजों का इंतजार है. वहीं उत्तर प्रदेश में तीन चरणों का चुनाव हो चुका है. 23 फरवरी को चौथे चरण का चुनाव होगा, लेकिन अभी 172 सीटों पर चुनाव बाकी है. इसके अलावा मणिपुर में भी चुनाव होना है. इसके मद्देनजर तमाम राजनीतिक पार्टियां अभी चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं.
आज बहराइच में पीएम मोदी की जनसभा
पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 3.35 बजे यूपी के बहराइच में पयागपुर के शिवदहा मोड़ स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रतापगढ़ और प्रयागराज में चुनावी सभाएं करेंगे. प्रयागराज में वह रोड शो भी करेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज देवरिया और बलिया में जनसभा करेंगे. शाम में गोरखपुर में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे. वहीं, केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज यूपी में 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
अयोध्या, गोंडा, बहराइच और बाराबंकी में होंगे योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या, गोंडा, बहराइच व बाराबंकी में कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. उधर बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज प्रतापगढ़ के चुनावी दौरे पर रहेंगे, जहां कार्यकर्ता संवाद, संगठनात्मक बैठक, जनसम्पर्क और जनसभाओं को संबोधित करेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज सुल्तानपुर व प्रयागराज के चुनावी दौरे पर रहेंगे.
प्रयागराज, चित्रकूट और कौशांबी के चुनावी दौरे पर रहेंगे अखिलेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज, चित्रकूट और कौशांबी के चुनावी दौरे पर रहेंगे. अखिलेश का प्रयागराज जिले में अन्ताहिया मजरा गडवा खुर्द, मिर्जापुर मार्ग, करछना में कार्यकर्ता सम्मेलन है. बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज यूपी के बहराइच में जनसभा करेंगी. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गोरखपुर की सहजनवा सीट, संतकबीर नगर की ख़लीलाबाद सीट और बस्ती की रुधौली सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -