UP Mathura Polling Booth: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में गुरुवार को खत्म हो गया. इस दौरान मथुरा के बलदेव विधानसभा क्षेत्र के महावन कस्बे के शाहपुर मतदान केंद्र पर वोट डालकर बाहर निकलते ही एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गयी. बुजुर्ग की मौत से पोंलिग बूथ पर हडकंप मच गया. आनन फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.


महावन क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक रविकांत पाराशर ने बताया कि नगला पीपरी निवासी 71 साल के नत्थी लाल बघेल दोपहर को अपने भतीजे राकेश के साथ मतदान करने गए थे. वोट डालकर बाहर निकलते ही वह अचानक गश खाकर गिर पड़े, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने इसे सामान्य मौत बताया.


पुलिस ने बुजुर्ग के परिजनों से पोस्टमार्टम कराए जाने की बात की लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया. इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. देर शाम बघेल के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया.


यूपी में पहले चरण में 59.87 फीसदी मतदान


यूपी चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में गुरुवार को 59.87 फीसदी मतदान हुआ. जिन 11 जिलों में मतदान हुआ, उनमें आगरा में 60.23 फीसदी, अलीगढ़ में 60.49 फीसदी, बागपत में 61.25 फीसदी, बुलंदशहर में 60.57 फीसदी, गौतमबुद्धनगर में 54.38 फीसदी, गाजियाबाद में 52.43 फीसदी, हापुड़ में 60.53 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि मथुरा में 62.90 फीसदी, मेरठ में 60 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 65.32 फीसदी और शामली में 66.14 फीसदी मतदान हुआ.


ये भी पढ़ें-


Watch: ‘क्या मेरा पति गुंडा-मवाली है, जो लाठियां बरसाईं’, CM Yogi पर Jayant की पत्नी के हमले का Video Viral


संसदीय समिति का दावा, देश के 257 थानों में वाहन नहीं, 638 में फोन नहीं, गृह मंत्रालय से की ये सिफारिश