UP News: मेरठ के हस्तिनापुर में युवक की गोली मारकर हत्या, भड़के लोगों ने की आगजनी, इलाका छावनी में तब्दील
UP Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसको लेकर बवाल मच गया है. पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
Meerut Murder Case: मेरठ के थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के पलड़ा गांव में शुक्रवार (07 अप्रैल) की शाम को युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गांव में मौजूद प्राइमरी विद्यालय की दीवार पर युवक बैठा हुआ था कि तभी दो बाइक सवारों ने पीछे से आकर युवक पर एक के बाद एक कई फायर कर दिए, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हुआ. परिजन आनन-फानन में घायल को मवाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया.
सोमवार (10 अप्रैल) की सुबह को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित भीड़ ने आरापियों के घर और खेतों में आगजनी की और पथराव भी किया. जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और एसपी और एसएसपी मेरठ देहात गांव पहुचे और गुस्साए लोगों को शांत कर शव के अंतिम संस्कार के लिए राजी किया. अंतिम संस्कार तो परिवार ने कर दिया लेकिन परिवार और गांव के संप्रदाय विशेष का गुस्सा शांत नहीं है.
क्या कहना पुलिस का?
इसको लेकर एसपी देहाद कमलेश बहादुर ने कहा कि रविवार के दिन मृतक अपने दोस्तों के साथ बैठा था जहां एकदम से जो लोग आते हैं. इन लोगों ने हेलमेट और गमछा बांध रखा था. वह आकर गोलियां चला देते हैं. जिन लोगों पर आरोप लगा है वो भी गांव के ही हैं. अब गांव का माहौल शांत है और पूरे गांव में फोर्स लगा दी गई है ताकि किसी भी तरह माहौल न बिगड़े.
छावनी में तब्दील हुआ गांव
मामला संप्रदाय विशेष से जुड़ा होने के कारण भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. गांव के कुछ लोगों ने यह बात भी बताई है कि गांव में ही संप्रदाय विशेष के लोगों से आरोपी पक्ष का लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते गांव में होली पर भी झगड़ा हुआ था और अब इस हत्या के बाद माहौल गरमाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में सुहागरात से पहले नई नवेली दुल्हन ने कर दिया ऐसा काम, थाने पहुंच गए ससुराल वाले