Meerut Murder Case: लंदन से मेरठ लौटे मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत के मर्डर केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अपने प्रेमी की मदद से पति को मौत के घाट उतारने वाली मुस्कान के घरवाले भी उसका साथ नहीं दे रहे. आरोपी मुस्कान के माता-पिता चाहते हैं कि उसे फांसी की सजा हो. उन्होंने ये भी कहा कि न्याय की इस लड़ाई में वो सौरभ के घरवालों के साथ खड़े हैं.


पुलिस की अगर मानें तो सौरभ राजपूत एक अमेरिकी कंपनी में काम करता था और अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए पिछले महीने ही लंदन से घर वापस आया था. 4 मार्च को उसकी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी फिर शव के 15 टुकड़े किए. इसके बाद टुकड़ों को सीमेंट में लपेटकर एक प्लास्टिक के ड्रम में सील कर दिया.


मर्डर के बाद मस्ती के लिए पहाड़ों का किया रुख


पुलिस के मुताबिक, हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ पहाड़ों पर घूमने चले गए और लोगों को गुमराह करने के लिए सौरभ के फोन से फोटो पोस्ट करते रहे और मैसेज भेजते रहे. हालांकि जब सौरभ के घरवालों की उससे बात नहीं हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मुस्कान-साहिल से पूछताछ की गई तब इस हत्या का खुलासा हुआ.


उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सीमेंट से भरे ड्रम को ड्रिल किया गया और सौरभ के शरीर के टुकड़े बरामद किए गए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए.


2016 में हुई थी सौरभ-मुस्कान की शादी


कई सालों के रिलेशनशिप के बाद 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी. पुलिस ने बताया कि दोनों के परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं थे, इसलिए वे अपनी तीन साल की बेटी के साथ इंदिरा नगर फेज 1 में किराए के मकान में अलग रहते थे. पत्नी के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करने के लिए सौरभ ने मर्चेंट नेवी की जॉब छोड़ दी. बाद में सौरभ को मुस्कान के साहिल के साथ रिलेशनशिप के बारे में पता चला तो इन दोनों के बीच मतभेद पैदा हो गए. बात तलाक तक पहुंची लेकिन सौरभ ने अपनी बच्ची के भविष्य को देखते हुए अपने कदम पीछे खींच लिए. उसने फिर से मर्चेंट नेवी ज्वाइन कर ली और 2023 में देश छोड़ दिया.


24 फरवरी, 2025 को लंदन से वापस आया सौरभ और...


24 फरवरी को अपनी बेटी के जन्मदिन मनाने के लिए सौरभ घर लौटा. पुलिस ने कहा कि मुस्कान ने 4 मार्च को उसके खाने में नींद की गोलियां मिला दीं और साहिल ने उसे सोते समय मार डाला. मर्डर के बाद मुस्कान साहिल के साथ घूमने चली गई. जब वापस आए तो मुस्कान को पैसों की जरूरत पड़ी और उसे पता था कि सौरभ के खाते में 6 लाख रुपये पड़े हैं. दोनों ने इस पैसों को निकालने की कोशिश तो की लेकिन सफल नहीं हो पाए.


इसके बाद जब घर पहुंचकर मुस्कान ने अपनी मां से भी पैसे मांगे तो उन्होंने सौरभ के बारे में पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. जब प्रेशर देकर पूछा गया तो उसने कत्ल करने की बात कबूल की. मुस्कान की मां ने कहा कि सौरभ तो मुस्कान से बहुत प्यार करता था लेकिन हमारी बेटी में ही खोट थी. पहले उसने परिवार से अलग किया और अब ये कर दिया.  


ड्रग्स का एंगल


एनडीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्कान के माता-पिता ने बताया कि मुस्कान और साहिल ड्रग्स लेते थे और उन्होंने ही सौरभ की हत्या की है क्योंकि वो इन दोनों को मिलने नहीं देता था. सौरभ की हत्या के पीछे क्या मकसद हो सकता है, यह पूछे जाने पर मुस्कान के पिता ने कहा, "उसने हमें बताया कि उसके दोस्त (साहिल) को डर था कि सौरभ ड्रग्स नहीं लेने देगा."


मुस्कान की मां का कहना है कि सौरभ ने हमेशा मुस्कान का साथ दिया. जब वो लंदन गया तो उसने कहा था कि मुस्कान हमारे साथ रह सकती है लेकिन मुस्कान नहीं चाहती थी और वो अकेले ही रहती थी. उन्होंने बताया कि मुस्कान का वजन भी कम होने लगा था तो हमने सोचा कि हमसे दूर रहती है, इसलिए परेशान है. हमें नहीं पता था कि साहिल के साथ वो ड्रग्स ले रही है.


मुस्कान की मां ने कहा कि वो सौरभ के परिवार के साथ हैं और इसीलिए हमने उसे गिरफ्तार कराया है. उनको न्याय मिलना चाहिए. मेरी बेटी ने जीने का अधिकार खो दिया है और उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: सीमा हैदर के मां बनते ही भड़का पाकिस्तान में बैठा Ex हसबैंड गुलाम हैदर, कहा- 'तुझ पर थू है'