यूपी: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली
यूपी के एविएशन मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली. मामले में FIR दर्ज कर ली गई है.
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के एविएशन मिनिस्टर, स्टांप और कोर्ट फीस मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जार्ज टाउन थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने कहा कि शहर के रॉयल एन्फील्ड शोरूम से किसी ने नंदी से बातचीत के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
मंत्री के वकील सुभाष वाजपेयी ने थाने में उस नंबर पर एफआईआर दर्ज कराई है. सर्विलांस सिस्टम से मोबाइल नंबर का डीटेल निकाला जा रहा है और जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
बताते चलें कि जुलाई, 2010 में नंद गोपाल गुप्ता एक बम विस्फोट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस समय वह मायावती की सरकार में संस्थागत वित्त, स्टांप और न्यायिक कर मंत्री थे. मंत्री के घर के पास एक मोटरसाइकिल में किसी ने यह बम लगाया था.