नई दिल्ली: अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर अपने बयान की वजह से विवादों में हैं. इस बार ओम प्रकाश राजभर ने अभिवावकों के लिए अपने बच्चों को स्कूल न भेजने पर सजा का एलान कर डाला ।


राजभर ने कहा, ''अगर बच्चे को विद्यालय नहीं भेजोगे तो मैं कानून अपने मन का बनाने वाला हूं. जिस गरीब का बच्चा विद्यालय नहीं जाएगा उसके मां बाप को 5 दिन थाने में बैठाउंगा… ना पानी पीने को दूंगा ना खाना दूंगा.''


उन्होंने आगे कहा, ''अच्छा ईमानदारी से आप लोग बताओ सिपाही जी और दारोगा जी मेरी बात मानेंगे कि नहीं? मानेंगे ना. तो आप लोगों में से जो स्कूल नहीं भेजेगा अपने बच्चों को उनको तो थाने में उठवा ही लूंगा. जिस भी गरीब का बच्चा विद्यालय नहीं जाएगा ये सोच लेना कि 6 महीने के बाद उन्हें थाने में पहुंचा दूंगा चाहे भले फांसी मुझे क्यों न हो जाए.''


इससे पहले भी ओम प्रकाश राजभर अपने बयान की वजह से सुर्खियों रह चुके हैं. उन्होंने कहा था, ''”जब मैं दिल्ली गया था तो प्रधानमंत्री ने कहा कि धन्य हो ओमप्रकाश जी आप ने बिना पैसे के संगठन कैसे बना लिया? हमने कहा माननीय प्रधानमंत्री जी हम जिस बिरादरी में पैदा हुए हैं उसके पास रुपया तो नहीं है लेकिन जितना आप की पार्टी उत्तर प्रदेश में एक महीने में खर्च करती होगी, उतने रुपये की हमारी बिरादरी वाले एक दिन में शराब पी जाते हैं.”