'गायों की देखभाल करने वालों का गाय रखती है ख्याल'- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले मंत्री
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने निवेशकों को गायों की अहमियत बताई. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में पशुपालन कोई नई बात नहीं है.
UP Global Investors Summit 2023: भगवान श्रीकृष्ण ने पूरे विश्व को संदेश दिया था कि जो गाय की देखभाल करता है गाय उसकी देखभाल करती है. केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने शनिवार (11 फरवरी) को कहा कि भगवान कृष्ण का यह संदेश आज भी उतना ही प्रभावी है. रूपाला शनिवार को जीआईएस-23 के दधीचि हॉल में आयोजित डेयरी एवं पशुपालन के क्षेत्र में संभावनाओं पर सत्र को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि भारत में पशुपालन कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा, 'भारत में खासकर उत्तर प्रदेश के गोकुल में भगवान कृष्ण के समय से ही गायों का पालन-पोषण होता रहा है. उत्तर प्रदेश डेयरी और पशुपालन के क्षेत्र में नई संभावनाओं वाले राज्य के रूप में उभरा है.'
'निवेशक वहां आते हैं, जहां...'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीआईएस-23 यूपी की प्रगति के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है और निवेशक वहां आते हैं जहां कानून व्यवस्था मजबूत होती है और जीआईएस इसकी गवाही देता है. उन्होंने निवेशकों को यह कहते हुए निवेश करने के लिए आमंत्रित किया कि जिस राज्य में गंगा नदी बहती है, वहां किसी चीज की कमी नहीं हो सकती है.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने मार्च में उत्तर प्रदेश को 500 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां देने की भी घोषणा की. दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश पूरे देश में अव्वल है. ऐसे में तकनीक के प्रयोग से उत्तर प्रदेश वैश्विक स्तर पर दुग्ध उत्पादन में अहम भूमिका निभा सकता है.
गाय को बताया भाग्य विधाता
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी इस अवसर पर अपनी बात रखी. उन्होंने गाय को न केवल मां बल्कि भाग्य विधाता बताया. उन्होंने कहा कि राज्य अगले 4-5 वर्षों में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, 'चूंकि राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश आ रहा है, यह स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश भारत के 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के लक्ष्य को पूरा करने में बहुत बड़ा योगदान देने जा रहा है.'
'सरकार ने निवेश की बाधाओं को दूर किया है'
उन्होंने कहा कि स्थिर सरकार, निर्णायक सरकार, नेक नीयत से चलने वाली सरकार अभूतपूर्व गति से विकास सुनिश्चित कर रही है. राज्य के लिए हर महत्वपूर्ण निर्णय आज जल्द से जल्द लिया जाता है. धर्मपाल सिंह ने आगे कहा, 'आपने यह भी देखा है कि कैसे पिछले 6 वर्षों में हमने सुधारों की गति और पैमाने को लगातार बढ़ाया है. हमारी सरकार ने बैंकिंग क्षेत्र के पुनरुद्धार के साथ निवेश की बाधाओं को दूर किया है.'
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: सर्वे लेकर आया अखिलेश-मायावती और कांग्रेस के लिए बुरी खबर, यूपी किसको कितनी सीटें देगा जान लें