(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MLC Election: सपा प्रत्याशी उदयवीर सिंह के साथ मारपीट, पार्टी बोली- मूकदर्शक बनी रही पुलिस, बीजेपी पर लगाया आरोप
सपा ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि उसके उम्मीदवार उदयवीर सिंह के साथ मारपीट हुई है. पार्टी ने आरोप बीजेपी पर लगाया है और उसका वीडियो भी ट्वीट किया है.
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) में तकरार जोरों पर है. सपा ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि उसके उम्मीदवार उदयवीर सिंह के साथ मारपीट हुई है. पार्टी ने आरोप बीजेपी पर लगाया है और घटना का वीडियो भी ट्वीट किया है.
सपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, 'एटा स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र MLC सदस्य पद के नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशियों उदयवीर सिंह और राकेश यादव के साथ BJP द्वारा मारपीट घोर निंदनीय. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. यूपी में सत्ता के संरक्षण में लोकतंत्र को कुचला जा रहा, चुनाव आयोग कब कार्रवाई करेगा.'
क्या है पूरी घटना?
उदयवीर सिंह नामांकन फार्म की स्कूटनी के लिए एटा के कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी. उदयवीर सिंह के कपड़े भी फाड़ दिए गए. इस दौरान उदयवीर सिंह खुद को बचाने के लिए दौड़ते-भागते नजर आए. मौके पर मौजूद पुलिस के सिपाही तमाशबीन बने रहे.
एटा स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र MLC सदस्य पद के नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशियों श्री उदयवीर सिंह और श्री राकेश यादव के साथ BJP के गुंडों द्वारा मारपीट घोर निंदनीय। मूकदर्शक बनी रही पुलिस। यूपी में सत्ता के संरक्षण में लोकतंत्र को कुचला जा रहा, कब कार्रवाई करेगा @ECISVEEP @ceoup? pic.twitter.com/DUrqfNNTWh
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 22, 2022
इस घटना से पहले उदयवीर सिंह की गाड़ी पर पथराव भी किया गया था. उदयवीर सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है. पुलिस के सामने सपा प्रत्याशियों के साथ मारपीट की जा रही है, लेकिन वह तमाशबीन बने हुए है, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
उदयवीर सिंह के हाथ से छीन लिया गया नामांकन पर्चा
उदयवीर सिंह एटा-मैनपुरी-मथुरा स्थानीय निकाय सीट से सपा प्रत्याशी हैं. वह सोमवार को एटा के कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनके हाथ से नामांकन का पर्चा छीन लिया और फाड़ दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में बवाल शुरू हो गया. बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद स्थानीय निकाय की 36 सीटों पर चुनाव हो रहा है.
गोवा में फिर प्रमोद सावंत संभालेंगे सत्ता, 28 मार्च को होगा शपथग्रहण, पीएम मोदी भी होंगे शामिल