अयोध्या: यूपी में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजों आने शुरू हो गए हैं. कुछ नतीजे घोषिए भी किए जा चुके हैं. चुनाव में हार जीत कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन कुछ नतीजे ऐसे होते हैं कि सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं. कुछ ऐसा ही नतीजा आज अयोध्या से आया है.


अब तक रुझान के मुताबिक 16 नगर निगम में बीजेपी 10 से ज्यादा में परचम लहरा रही है. हालांकि, बीजेपी को पिछली बार के मुकाबले बीएसपी से कड़ी टक्कर मिल रही है. लेकिन नगर निगम के एक वार्ड की सीट की हार-जीत का एक दिलचस्त नतीजा अयोध्या से आया है. अयोध्या नगर निगम के बृहस्पति कुंड वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार हरिराम खजांची ने महज़ 1 वोट से जीत दर्ज की है.

आपको बता दें कि अयोध्या में अयोध्या में नगर निगम में कुल 60 वार्ड हैं. बताने की जरूरत नहीं है कि देश में अयोध्या की खास पहचान है. यहां पहली बार मेयर के लिए चुनाव हुआ है. अयोध्या सीएम योगी के कार्यकाल में ही नगर निगम बना है और योगी ने चुनाव प्रचार भी यहीं से शुरु किया था. अयोध्या की विधानसभा सीट पर भी बीजेपी का ही कब्जा है.

अयोध्या की एक पहचान राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद के तौर पर भी होती है और यहां के राजनीतिक नतीजे अलग मायने रखते हैं. ये फैजाबाद जिले में आता है. इस जिले में 1 नगर पालिका परिषद और 3 नगर पंचायत हैं