कल अपनी कुर्सी संभाल सकते हैं यूपी के नए डीजीपी ओमप्रकाश सिंह
ओपी सिंह 1983 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वे अल्मोड़ा (अब उत्तराखंड में), खीरी, बुलंदशहर, लखनऊ, इलाहाबाद और मुरादाबाद के एसएसपी रह चुके हैं.
![कल अपनी कुर्सी संभाल सकते हैं यूपी के नए डीजीपी ओमप्रकाश सिंह UP new DGP Om Prakash Singh may join his office tomorrow कल अपनी कुर्सी संभाल सकते हैं यूपी के नए डीजीपी ओमप्रकाश सिंह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/22212036/OP-Singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कल अपनी कुर्सी संभाल सकते हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह पद से पदमुक्त हो गये है. इसके बाद संभवत: कल मंगलवार को वह प्रदेश के अगले डीजीपी का पदभार संभालेंगे.
OP Singh to assume office as the DGP of #UttarPradesh tomorrow after he was relieved from his post of DG CISF today following an approval by Department of Personnel & Training, to UP govt's proposal. (file pic) pic.twitter.com/KyWIyQG60P
— ANI UP (@ANINewsUP) January 21, 2018
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव की अगुवाई वाली समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार ने ओम प्रकाश सिंह को पदमुक्त करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया था. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का पद करीब 22 दिन से खाली था, क्योंकि पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो गये थे. ओपी सिंह 1983 बैच के आईपीएस अफसर हैं. ओपी सिंह अल्मोड़ा (अब उत्तराखंड में), खीरी, बुलंदशहर, लखनऊ, इलाहाबाद और मुरादाबाद के एसएसपी रह चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)