UP News: 'मेरे पति का शव दक्षिण अफ्रीका से मंगवा दीजिए'- सहारनपुर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की पीएम मोदी से गुहार
UP News: सहारनपुर की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि मेरे पति का शव दक्षिण अफ्रीका से मंगवा दीजिए, मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)और विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S. Jaishanakar) से अपने पति के शव को दक्षिेण अफ्रीका (South Africa)से वापस घर लाने में मदद करने का आग्रह किया है. महिला का कहना है कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं अपने पति का शव मंगवा सकूं. मेरे दो छोटे बच्चे हैं. महिला के पति की दक्षिण अफ्रीका में बीमारी से मौत हो गई थी.
महिला ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
यूपी के सहारनपुर की भायला गांव में रहने वाली संगीता शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी और विदेशमंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने गुहार लगाई है कि उनके पास अपने पति मनोज कुमार के शव को दक्षिण अफ्रीका से वापस लाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं, इसीलिए मेरे पति के शव को वापस मंगवा दें. पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज राय ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को ये जानकारी दी है.
बीमारी से पति की हो गई मौत, पत्नी ने लगाई गुहार
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि मनोज कुमार दक्षिण अफ्रीका में एक कंपनी में कार्यरत थे और बीमारी के कारण 27 अगस्त को वहां उनका निधन हो गया. पत्र में महिला ने लिखा है कि उसके घर में कोई कमाने वाला नहीं है और उसके पास इतना पैसा नहीं है कि वह अपने पति का शव भारत ला सके. राय ने बताया कि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अनुमंडल दंडाधिकारी देवबंद दीपक कुमार को महिला की मदद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि संगीता शर्मा आंगनबाडी कार्यकर्ता हैं और उनके दो छोटे बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें-
Delhi Politcs: अन्ना की चिट्ठी के जरिए कपिल मिश्रा का सीएम केजरीवाल पर हमला, जानें क्या आरोप लगाए...