UP News: मेरठ के मेडिकल कॉलेज से नवजात बच्चा चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ शातिर चोर
Meerut Latest News: यूपी के मेरठ मेडिकल कॉलेज से एक शातिर चोर बच्चा चुराकर भाग गया. चोर का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चा चुराकर भागता दिख रहा है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) के बाद अब मेरठ (Meerut)जिले में लाला लाजपत राय स्मारक (LLRM) मेडिकल कॉलेज के वार्ड से एक दिन का एक नवजात शिशु (Newborn Baby) चोरी हो जाने का एक मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों ने इस सिलसिले में दर्ज की गई एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि किठौर थाना क्षेत्र के महलवाला गांव निवासी नीनू की पत्नी डॉली ने अस्पताल में सोमवार को एक शिशु को जन्म दिया था और एक बच्चा चोर उसके नवजात को चुराकर ले गया.
युवक ने की दोस्ती और फिर चुरा लिया बच्चा
पुलिस ने कहा कि नीनू के मुताबिक, वार्ड में एक युवक ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताते हुए उससे कहा था कि उसका भी एक मरीज भर्ती है. मंगलवार की पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे युवक ने उससे कहा कि नर्स ने टीका लगाने के लिये बच्चे को लाने को कहा है. पुलिस ने बताया कि नीनू ने उस युवक पर भरोसा करके उसे बच्चा दे दिया, लेकिन जब वह एक घंटे बाद भी नहीं लौटा तो उसे संदेह हुआ. काफी तलाश के बाद भी वह (युवक) नहीं मिला.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है और नवजात शिशु को सकुशल बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है.
सीसीटीवी में कैद हुआ बच्चा चोर, वीडियो वायरल
वहीं मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर आर सी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में युवक बच्चे को ले जाते हुए नजर आ रहा है. बच्चा चोरी होने की घटना से मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. मेडिकल कॉलेज के प्रशासन ने जांच के निर्देश दिए हैं और पुलिस से शिकायत की है.
यूपी मेरठ में मास्क लगाकर मेरठ मेडिकल कॉलेज से एक दिन का बच्चा उठा ले गया चोर !! pic.twitter.com/miPrRfx3z5
— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) August 31, 2022
मथुरा रेलवे स्टेशन से हुई थी बच्चे की चोरी
इससे पहले मथुरा रेलवे स्टेशन पर सो रही एक महिला की गोद से बच्चा चोर ने बच्चा चुरा लिया था, जिसे सोमवार को फिरोजाबाद से बीजेपी की महिला पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से बरामद किया गया था. मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया था कि यह बच्चा पार्षद ने कथित तौर पर हाथरस के बच्चा चोर गिरोह संचालक दंपति से एक लाख 80 हजार रुपये में खरीदा था.
जीआरपी अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया था कि गत 24 अगस्त को तड़के साढ़े चार बजे मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर सो रही एक महिला के पास से चुराया गया सात माह का बच्चा आज फिरोजाबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 51 की महिला पार्षद विनीता के घर से बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: