UP News: यूपी के मेरठ में 400 हिंदुओं को एक विशेष धर्म में कन्वर्ट करने का बड़ा मामला सामने आया है. एक अस्थाई चर्च बनाकर प्रार्थना शुरू कराने पर मेरठ के मंगतपुरा के लोगों ने विरोध किया और इसकी शिकायत स्थानीय बीजेपी नेता से की. बीजेपी नेता ने इसकी शिकायत पुलिस से की और इन नेताओं ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.


शिकायतकर्ताओं ने कहा कि वो कहते हैं कि हमारे धर्म को अपना लो. इसके साथ ही वो हमें 100 रुपए दे रहे थे और राशन भी देते थे. हम अभी हिंदू धर्म में ही हैं. उन्होंने कोशिश की थी लेकिन हम नहीं गये. लॉकडॉन के दौरान ये लोग रोजाना राशन बांटते थे और एक भवन में प्रेयर करवाते थे. प्रेयर के दौरान ही वह कहते थे कि अपना धर्म बदल लो. यहां पर सबने अपना धर्म परिवर्तित कर लिया है लेकिन हम वापस आ गए.


'हिंदू संगठन ने कही ये बात'
वहीं पर एक हिंदू संगठन से जुड़े समाजसेवी सचिन ने बताया कि हम वहां बने एक अस्थाई चर्च में गए थे. वहां कुछ दस्तावेज मिले जिसमें लोगों के नाम लिखे हुए थे. सचिन ने दावा किया कि यहां पर 3 साल से यह खेल चल रहा है और लगभग 70% लोगों ने अपना धर्म बदल लिया है. सचिन ने आरोप लगाया कि लोगों से लोभ और लालच में अपना धर्म बदलवाया गया है. जिस व्यक्ति ने धर्म बदलवाया है उसका नाम महेश पास्टर है.


वहीं अस्थाई चर्च के बगल की झुग्गी में रहने वाले लोगों ने कहा कि ये चर्च नहीं है हम यहां अपने बच्चों को पढ़ाते हैं. यहां पर बर्थडे होता है, शादी का आयोजन होता है लेकिन किसी का धर्म परिवर्तन नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि यहां पर कोई चर्च नहीं है. हम यहां हर भगवान को मानते हैं. मुसलमान भी यहां पर है. किसी का कोई धर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि चूंकि हम यहां से अपनी झुग्गी नहीं हटा रहे हैं इसलिए ये लोग ये आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना में सिर्फ ईसाई ही यहां खाना देने आये थे.


क्या बोले स्थानीय बीजेपी नेता?
वहीं बीजेपी मेरठ महानगर मंत्री दीपक शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना में इन लोगों को पैसा और राशन देकर कन्वर्ट कराया गया. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने दिवाली पर दिए भी नहीं जलाने दिए. देवी देवताओं की तस्वीरें हटा दीं. उन्होंने कहा कि लगभग 400 लोगों का धर्म बदला गया. 9 लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है और यहां पर दूसरी जगहों से भी लोग आए हैं.
 
बीजेपी (BJP) नेता ने आरोप लगाया कि भ्रमित करने के लिए तिरंगा और बीजेपी का झंडा लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस के अधिकारी यहां पर आए तो उनको कुछ सबूत मिले. उसके वीडियो भी है. उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि यहां से एक भी घर नहीं उजाड़ा जाए क्योंकि अगर आप यहां से गए तो इनका धर्म परिवर्तन करा दिया जाएगा.


ABP C-Voter Survey: हिमाचल में पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ेंगे या लोकल मुद्दों पर? लोगों ने बताया मूड