UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव से पहले सपा की हाई लेवल मीटिंग, टिकट के लिए नेता लगा रहे पार्टी मुख्यालय का चक्कर
UP Nikay Chunav 2023: इस बार नगर निकाय की भूमिका को लेकर समाजवादी पार्टी का कहना है कि चुनाव सपा और बीजेपी के बीच सीधे-सीधे होने जा रहा है.
UP Nikay Chunav News: ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार की तरफ से प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब राजनीतिक दल नगर निकाय चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी में लग गए हैं. चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी में पिछले दिनों सक्रियता बढ़ी है. पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला लगा हुआ है. समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अलग-अलग क्षेत्रों से राजनीतिक कार्यक्रमों की अपनी जरूरत के हिसाब से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से समय लेकर मिलने के लिए आ रहे हैं.
उदयवीर ने बताया कि निकाय चुनाव में नेताओं की कैसी भूमिका रहेगी इसको लेकर नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा कर रहे हैं और जो दिशानिर्देश पार्टी की तरफ से दिए जा रहे हैं उसे लेकर ग्राउंड की तरफ जा रहे हैं. ओबीसी आरक्षण को लेकर पार्टियों के बीच गतिरोध के बाद कोर्ट तक मामला गया कोर्ट के निर्देश के हिसाब से आरक्षण की प्रक्रिया चली और अब जब चुनाव की भूमिका बन रही है ऐसे में समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा पहले से ही अच्छी नहीं थी.
अधिकारियों की दादागिरी ना चले- सपा
सपा का कहना है कि अगर सरकार की मंशा अच्छी होती तो हाईकोर्ट को बीच में दखल ना देना पड़ता. सरकार बार-बार चुनाव टलवाने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाती है. पार्टी का आरोप है कि मजबूरी में सरकार अभी चुनाव करवा रही है. समाजवादी पार्टी चाहती है कि जल्द से जल्द लोकतांत्रिक रूप से चुने हुए प्रतिनिधि निकाय में बैठे चलाएं अधिकारियों की दादागिरी ना चले.
समाजवादी पार्टी-बीजेपी के बीच टक्कर
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय में जगहों पर बीजेपी मजबूत है पिछले निकाय चुनाव में भी समाजवादी पार्टी बीजेपी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी. इस बार नगर निकाय की भूमिका को लेकर समाजवादी पार्टी का कहना है कि चुनाव सपा और बीजेपी के बीच सीधे-सीधे होने जा रहा है और जिन लोगों को चुनाव लड़ने में रुचि है वह निश्चित ही बीजेपी के सामने मजबूती से खड़ी समाजवादी पार्टी के साथ आना चाहेंगे.
नोटिफिकेशन आने के बाद...
इस बीच लगातार नगर निकायों में उम्मीदवारी को लेकर कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं. कुछ दिन पहले ही आरक्षण का नोटिफिकेशन आने के बाद से किन सीटों पर कौन सा आरक्षण लागू होगा है यह स्पष्ट हो गया है. आरक्षण की स्थिति को देखते हुए उम्मीदवार अपने पार्टी मुखिया से मिलने के लिए सपा कार्यालय पहुंच रहे हैं ताकि अपनी दावेदारी जाहिर कर सकें.
ये भी पढ़ें: Sikkim Avalanche: सिक्किम के नाथू ला बॉर्डर इलाके में भारी हिमस्खलन, 7 लोगों की मौत, 22 पर्यटकों को किया गया रेस्क्यू