नई दिल्ली: शामली में शुगर मिल में गैस रिसाव की वजह से पांच सौ बच्चे बीमार पड़ गए हैं. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल शुगर मिल के कचरे को नष्ट करने के लिए डाले गए केमिकल से गैस का रिसाव हुआ जिसके बाद बच्चे बेहोश हो गए.


गैस रिसाव से पास के ही सरस्वती विद्या मंदिर व सरस्वती जूनियर हाई स्कूल के पांच सौ से ज्यादा बच्चे बेहोश हो गए. इस पूरे मामले में चीनी मिल की बड़ी सापरवाही सामने आयी है. यह चीनी मिल शहर के बीचो बीच स्थित है. लोग अपने घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित जगह की ओर जा रहे हैं.


शुगर मिल से कौन सी गैस रिसाव हुई और कितना नुकसान हुआ इसका आंकलन किया जा रहा है. इस गैस का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर हुआ है. पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है औऱ राहत एवं बचाव का कार्य जारी है.


इस मामले में जिम्मेदारी शुगर मिल की बनती है. इस मिल का नाम सर शादीलाल शुगर मिल है. अक्टूबर से नवंबर तक शुगर मिलों में मरम्मत का कार्य होना है. आज मरम्मत के दौरान ही यह हादसा हुआ. आपको बता दें शामली इलाके में से उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा आते हैं.