UP Panchayat Chunav Results 2021 LIVE Updates: यूपी पंचायत चुनाव में 3,27,036 प्रत्याशी निर्वाचित घोषित
UP Panchayat Election Result 2021: चार चरणों में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. पंचायत चुनाव की मतगणना में राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किये हैं. 48 घंटे पहले की कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लाने वालों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश मिलेगा.
LIVE
![UP Panchayat Chunav Results 2021 LIVE Updates: यूपी पंचायत चुनाव में 3,27,036 प्रत्याशी निर्वाचित घोषित UP Panchayat Chunav Results 2021 LIVE Updates: यूपी पंचायत चुनाव में 3,27,036 प्रत्याशी निर्वाचित घोषित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/03/1a6e59efd1e8de8af5431a55407333fd_original.jpg)
Background
UP Panchayat Election Result 2021: चार चरणों में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. पंचायत चुनाव की मतगणना में राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं. 48 घंटे पहले की कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट लाने वालों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश मिलेगा. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्येक मतगणना केंद्र पर मेडिकल हेल्थ डेस्क खोलने को कहा गया है. माना जा रहा है कि मतगणना प्रक्रिया पूरी होने में दो दिन का समय लग सकता है. यहां जानिए मतगणना के पल-पल का हाल.
जिला पंचायत सदस्य मैनपुरी
1-शुभम सिंह सपा
2-गजराज सिंह यादव निर्दलीय
3-राजेश खटीक सपा
4-पिंटू सिसोदिया भाजपा
5-विमला शाक्य निर्दलीय
6-अमित कठेरिया सपा
7-नीलम दिवाकर निर्दलीय
8-मनोज यादव सपा
9-सपना वर्मा भाजपा
10 उजागर राजपूत निर्दलीय
11-जितेंद्र राजपूत भाजपा
12-सुनील राजपूत भाजपा
13 अभिषेक यादव सपा
14 शिवम यादव निर्दलीय
15 संगीता यादव सपा
16 यदुवंश यादव सपा
17 अंजनी भदोरिया भाजपा
18-प्रमोद यादव सपा
19- सुजान सिंह यादव निर्दलीय
20- रघुराज यादव सपा
21 गौरव यादव निर्दलीय
22 रेनू शाक्य भाजपा
23- मनीष यादव सपा
24- लालू यादव निर्दलीय
25- सीबी यादव सपा
26- सारिका चौहान भाजपा
27- विनीता शाक्य कांग्रेस
28- जर्मन यादव निर्दलीय
29- लक्ष्मी जाटव सपा
30- सुमन चौहान भाजपा
आम आदमी पार्टी ने किया पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत का दावा
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों को राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में मौका देगी. आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव के जरिए उनकी पार्टी की ग्रामीण इलाकों में जबरदस्त पैठ बनी है. पार्टी समर्थित सैकड़ों ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी सदस्य चुनाव जीते हैं.
प्रयागराज ज़ोन, मतगणना परिणाम अपडेट
ग्राम सभाओं की संख्या-1540
घोषित परिणाम- 1377
जनपद प्रतापगढ़
ग्राम सभाओं की संख्या-1193
घोषित परिणाम- 1187
जनपद फतेहपुर
सभाओं की संख्या-834
घोषित परिणाम- 744
जनपद कौशाम्बी
ग्राम सभाओं की संख्या-451
घोषित परिणाम- 415
जनपद बांदा
ग्राम सभाओं की संख्या-469
घोषित परिणाम- 455
जनपद हमीरपुर
ग्राम सभाओं की संख्या-330
घोषित परिणाम- 304
जनपद महोबा
ग्राम सभाओं की संख्या-273
घोषित परिणाम- 273
जनपद चित्रकूट
ग्राम सभाओं की संख्या-331
घोषित परिणाम- 204
कुल ग्राम सभाओं की संख्या - 5421
कुल घोषित परिणाम - 4959
शेष - 462
हरिनारायण राजभर के बेटे अटल राजभर चुनाव हारे
भाजपा के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के बेटे अटल राजभर जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 24 से, सपा नेता व पूर्व मंत्री शारदा नन्द अंचल के पौत्र विनय प्रकाश अंचल जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 27 से तथा भाजपा के गोरक्षनाथ प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 10 से चुनाव हार गए हैं. भाजपा नेता पूर्व सांसद बब्बन राजभर के भाई लल्लन राजभर सीयर क्षेत्र पंचायत के गजियापुर ग्राम पंचायत से प्रधान पद के तथा भाजपा सांसद नीरज शेखर के निकट सम्बन्धी आलोक सिंह सीयर क्षेत्र पंचायत के मझौवा से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए हैं. उधर, बसपा नेता पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनन्द चौधरी जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 44 से चुनाव जीत गये हैं.
राम गोविंद चौधरी के बेटे सहित कई सूरमा हारे
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी के बेटे सहित अनेक सूरमाओं के रिश्तेदारों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा है. राम गोविंद चौधरी के बेटे रंजीत चौधरी जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 से पराजित हो गए हैं. वह तीसरे स्थान पर रहे. भाजपा के बिल्थरारोड क्षेत्र के विधायक धनन्जय कनौजिया की माँ सर्यकुमारी देवी नगरा क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या 19 से चुनाव हार गई हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)