भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से घृणा संदेश पोस्ट किया गया. जिसके बाद इस सिलसिले में ओडिशा के कटक जिले से 42 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए समेत अन्य धाराओं के तहत मकदमा हुआ दर्ज
उत्तर प्रदेश के कुसुंबी गांव के निवासी आरोपी को गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए (राजद्रोह) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. कटक (सदर) के पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर बनोठ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश पुलिस ने यहां की स्थानीय पुलिस से मदद मांगी थी.
आरोपी की ट्रांजिट रिमांड लेने की योजना बना रही यूपी पुलिस
हमारे पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने में आवश्यक सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सिंहबली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. यूपी पुलिस ओडिशा के सालीपुर में छोटा-मोटा कारोबार करने वाले इस आरोपी की ट्रांजिट रिमांड लेने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें.
सीमा पर तनाव के बीच चीनी रक्षा मंत्री से मिल सकते हैं राजनाथ सिंह, मॉस्को में हैं दोनों रक्षा मंत्री
राहुल गांधी ने कहा- भर्ती और रोजगार से जुड़ी युवाओं की समस्याओं का समाधान करें सरकार