(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Police: नदी में डूब रहे श्रद्धालुओं को यूपी पुलिस के कांस्टेबलों ने बचाया, डीजीपी ने किया सम्मानित
UP Police Constable: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में राप्ती नदी में डूब रहे दो युवकों को बचाने वाले कांस्टेबलों को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी डीएस चौहान ने सम्मानित किया है.
UP Police Constables Honored For Rescuing Youth: सावन (Sawan) के महीने की शुरुआत के साथ ही देश के कई राज्यों में कांवड़यात्रियों (Kanwar Yatri) को लंबी यात्रा करते देखा जा रहा है. वहीं कई भक्त भगवान शिव (Shiva) को स्नान कराने के लिए पवित्र नदियों से जल लाते दिख रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में सावन के पहले सोमवार के अवसर पर स्नान के बाद जल भरते समय दो युवक राप्ती नदी (Rapti River) में डूबने लगे, जिन्हें समय रहते वहां मौजूद पुलिस ने बचाया था. जिन्हें मंगलवार के दिन पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) में कांस्टेबल संदीप यादव (Constable Sandeep Yadav) और कांस्टेबल चंदन सिंह (Constable Chandan Singh) सावन के पहले सोमवार के दिन राप्ती नदी में डूब रहे दो युवकों को बचाया था. जिन्हें मंगलवार को पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) में अधिकारियों ने सम्मानित किया. इस दौरान यूपी पुलिस के डीजीपी डीएस चौहान (DGP DS Chauhan) भी मौजूद रहे और उन्होंने दोनों कांस्टेबलों से बात भी की और उनका उत्साहवर्धन किया.
जनपद सिद्धार्थनगर में प्रथम श्रावण सोमवार पर राप्ती नदी में डूब रहे 02 व्यक्तियों को अदम्य साहस से आरक्षी संदीप यादव एवं चन्दन सिंह द्वारा बचाया गया। उनके उत्साहवर्धन एवं अन्य पुलिकर्मियों को प्रेरित करने हेतु आज पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा आरक्षियों को सम्मानित किया गया। pic.twitter.com/gHefeK4Y6b
— UP POLICE (@Uppolice) July 26, 2022
पैर फिसलने के कारण हुआ था हादसा
बता दें कि यह पूरी घटना 18 जुलाई को सावन के पहले सोमवार की है. जब राप्ती नदी से जल भरने के दौरान दो युवक पैर फिसलने के कारण नदी के प्रवाह में आ गए और बहने लगे. गहरे पानी में जाते ही जब वह जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे तो उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल संदीप यादव और चंदन सिंह ने नदी में छलांग लगा कर उनकी जान बचाई.
डीजीपी डीएस चौहान ने किया सम्मानित
इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने भी यूपी पुलिस (UP Police) के कांस्टेबल संदीप यादव (Constable Sandeep Yadav) और कांस्टेबल चंदन सिंह (Constable Chandan Singh) की हिम्मत की सराहना की थी. ऐसे में मंगलवार को पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) के अधिकारियों समेत राज्य के डीजीपी डीएस चौहान (DGP DS Chauhan) ने इनका उत्साहवर्धन करने के साथ ही अन्य पुलिकर्मियों को प्रेरित करने के लिए इन्हें सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ेंः
VIDEO: यूथ कांग्रेस चीफ श्रीनिवास के खींचे बाल, बदसलूकी करने वाले जवान के खिलाफ एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस