यूपी में शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज से गरमाई सियासत, सपा-AAP का योगी पर हमला
Lathi-charge on Protesting Teachers: लखनऊ में शिक्षक की नौकरी चाह रहे युवा 1090 चौराहे पर कैंडिल मार्च निकाल रहे थे. तभी पुलिस आ गई और लाठियां भांज कर युवाओं को खदेड़ा गया.
Lathi-charge on Protesting Teachers: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बर्बरता से लाठीचार्ज किया है. शाम को जब ये छात्र प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाल रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा. अब इस पर राजनीती तेज हो गई है. समझिए क्या है ये पूरा मामला.
लखनऊ में शिक्षक की नौकरी चाह रहे युवा 1090 चौराहे पर कैंडिल मार्च निकाल रहे थे. तभी पुलिस आ गई और लाठियां भांज कर युवाओं को खदेड़ा गया. शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है 69 हजार शिक्षकों की बहाली की जाए. साथ ही 22 हजार सीट और जोड़ी जाएं.
छात्रों पर पुलिस की कारवाई पर विपक्ष ने सवाल उठाया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार सरकार को आड़े हाथो लिया. अखिलेश ने लिखा, ‘’भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है. हम 69000 शिक्षक भर्ती की मांगों के साथ हैं. युवा कहे आज का- नहीं चाहिए भाजपा.’’
भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 4, 2021
हम 69000 शिक्षक भर्ती की माँगों के साथ हैं।
युवा कहे आज का ~ नहीं चाहिए भाजपा#भाजपा_ख़त्म pic.twitter.com/Ns1FpknRG7
यूपी में जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने भी पुलिस की इस कारवाई पर सवाल खड़े किए. राज्यसभा सासंद और आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लिखा, ‘’आदित्यनाथ जी जितना मन चाहे इन बेरोजगार नौजवानों को पिटवा लीजिये लेकिन दो बात याद रखियेगा. इन्ही नौजवानों ने आपको सत्ता के शिखर तक पहुंचाया. बेरोज़गारों पर हो रहे जुर्म आपकी सत्ता के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी.’’
आदित्यनाथ जी जितना मन चाहे इन बेरोज़गार नौजवानों को पिटवा लीजिये लेकिन दो बात याद रखियेगा।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 4, 2021
1.इन्ही नौजवानों ने आपको सत्ता के शिखर तक पहुँचाया।
2.बेरोज़गारों पर हो रहे जुर्म आपकी सत्ता के ताबूत में आख़िरी कील साबित होगी। pic.twitter.com/VTXX8iyXtY
प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस की बर्बरता पूर्ण कारवाई ने विपक्ष को बैठे-बिठाए योगी सरकार को घेरने का मौका दे दिया है.