(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
8 पुलिसवालों की हत्या के आरोपी विकास दुबे को लेकर कानपुर पहुंची यूपी पुलिस, 10 बजे कोर्ट में होगी पेशी
विकास दुबे पर कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दो जुलाई को सीओ देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप है. जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था.
नई दिल्लीः लंबे समय तक चली खोजबीन के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से यूपी लाया जा रहा है. पुलिस विकास को लेकर कानपुर पहुंच गई है. जहां करीब 10 बजे विकास को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
कहा जा रहा है कि एसटीएफ किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर विकास दुबे से पूछताछ करेगी. विकास के साथ-साथ उसकी पत्नी रिचा से भी पूछताछ की जाएगी.
Uttar Pradesh Special Task Force (STF) team along with history sheeter #VikasDubey who was arrested in Ujjain (Madhya Pradesh) yesterday, reaches Kanpur. pic.twitter.com/4DtjEQ6fcC
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2020
उत्तर प्रदेश पुलिस विकास दुबे को लेकर देर रात 3 बजकर 12 मिनट पर झांसी पहुंच चुकी थी. जिस रास्ते से विकास को लाया जा रहा है उसपर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. काफिले 20 किमी आगे-पीछे किसी गाड़ी को आने-जाने की इजाजत नहीं है.
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे और बेटे को लखनऊ के कृष्णा नगर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले गुरुवार सुबह को विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था. ऋचा पर क्या हैं आरोप? ऋचा पर पति विकास दुबे के अपराधों में शामिल होने का आरोप है. वह आपराधिक घटनाओं में अपने पति का बढ़-चढ़कर साथ देती थी. यह भी आरोप है कि वह पिछले हफ्ते कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात ने भी शामिल थी. वह घटना के फौरन बाद लापता हो गई थी.वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और आईजी सिविल डिफेंस अमिताभ ठाकुर ने एक ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस विकास दुबे को गिरफ्तार नहीं कर पाई और उसने उज्जैन में आत्मसमर्पण कर दिया. उनका कहना है कि इतनी सघन जांच अभियार के बाद भी वह कई स्थानों पर घूमता हुआ सुदूर स्थान तक चला गया जिसकी गहराई से जांच होनी चाहिए.