तांडव वेब सीरिज को लेकर जारी विवादों के बीच लखनऊ पुलिस ने इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर, लेखक गौरव सोलंकी और हिमांशु मेहरा के खिलाफ लिखित बयान दर्ज किया है. इन तीनों से यूपी पुलिस ने संपर्क कर बयान दर्ज किया है.


हालांकि, अमेजन प्राइम इंडिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित दिल्ली में नहीं है, इसकी वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. इन सभी का बयान जांच अधिकारी अनिल कुमार सिंह और दया शंकर द्विवेदी ने दर्ज किया है. तांडव की जांच के लिए मुंबई आयी लखनऊ पुलिस जल्द यूपी लौट जाएगी.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम गुरुवार को तांडव बेव सीरिज के डायरेक्टर अब्बस जफर के घर गई थी. उन्होंने नोटिस देते हुए कहा था कि वे लखनऊ में 27 जनवरी को जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए पेश हों. लखनऊ में वेब सीरिज निर्माताओं के खिलाफ दर्ज केस को लेकर यूपी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


तांडव में सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया, सुनील ग्रोवर, तिंगमांशु धुलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान, अय्युब, गौहर खान और कार्तिक कामरा ने अभिनय किया है. इसका प्रीमियर पिछले शुक्रवार को किया गया था.

ये भी पढ़ें: वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर मोरारी बापू ने कही बड़ी बात, बोले- ये गलत परंपरा है, हर हाल में लगे रोक