Mayawati Attacked on BJP: बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर से बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि ऐसे समय में जब रोजगार के अवसर को बढ़ाकर बेरोजगारी के व्यापक जन असंतोष और आत्महत्याओं आदि को कम करने के लिए राज्य सरकारों के बीच जबरदस्त स्पर्धा जारी है 
तो वहीं, यूपी सरकार (UP Govt) बुलडोजर (Bulldozer), मदरसा सर्वे, मंदिर-मस्जिद जैसे धार्मिक विवाद, उन्माद और तनाव फैलाने वाले नये-नये गैर जरूरी मुद्दों में ही लगातार उलझी पड़ी हुई है.


बीएसपी प्रमुख (BSP Chief) मायावती ने सवाल उठाते हुए कहा कि कथित डबल इंजन की बीजेपी सरकार होने का फायदा उत्तर प्रदेश को क्यों नहीं मिल रहा है.


मायावती का बीजेपी पर हमला


मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ बुलडोजर, मदरसा सर्वे और धार्मिक उन्माद फैलाने में लगी है. उन्होंने कहा यूपी सरकार जिन मुद्दों में उलझी है वो राज्य के व्यापक हित, जनहित, गरीबी और बेरोजगारी दूर करने की जिम्मेदारी के प्रति कितना उचित और लाभकारी है? लगभग डेढ़ लाख करोड़ रूपये के निवेश वाली वेदान्ता- फॉक्सकॉन योजना अचानक ही महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट होने पर आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. ऐसी दो और फैक्ट्री लगाने का दिलासा देकर मामले को शांत करने की कोशिश हो रही है.


डबल इंजन का फायदा क्यों नहीं?-मायावती


मायावती (Mayawati) ने कहा कि ऐसे में कथित डबल इंजन की बीजेपी सरकार होने का लाभ यूपी की सरकार क्यों नहीं ले पा रही हैं, ताकि यूपी को अपार पिछड़ेपन, गरीबी और उस कारण मजबूरी के पलायन होने के अभिशाप से जल्द थोड़ी राहत और मुक्ति मिल सके. यूपी सरकार (UP Govt) को भी ऐसे ही व्हाइट कॉलर निवेश की ओर खास ध्यान देने की जरूरत है. सरकार को चाहिए कि वो दलितों, अति पिछड़ों के साथ-साथ मुस्लिमों के उत्पीड़न, मदरसों और धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप जैसे गैर जरूरी विवाद में पड़ने से बचे.