UP Assembly Election 2022: यूपी में पहले चरण की वोटिंग में सिर्फ एक दिन बाकी है. गुरुवार को पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी लेकिन इससे पहले लखनऊ की दौड़ ने एक और दिलचस्प मोड़ ले लिया है. अब लड़ाई लोकप्रिय नारों से मुफ्त वादों पर आ गई है. कल बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में मुफ्त वादों की झड़ी लगा दी तो आज कांग्रेस वोटिंग से सिर्फ एक दिन पहले नहले पर दहला करने की तैयारी में हैं.


आज दोपहर 1 बजे पार्टी के लखनऊ दफ्तर में कांग्रेस महासचिव और पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी यूपी चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेंगी. इसे उन्नति विधान नाम दिया गया है. इस मौके पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत प्रदेश संगठन के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. 


 क्या वादे कर सकती है कांग्रेस



  • महिलाओं को 8 लाख नौकरियां 

  • साल में 3 मुफ्त सिलेंडर 

  • प्रतियोगी परीक्षाएं 'फीस फ्री'

  • परीक्षा के लिए यात्रा फ्री

  • छात्राओं को स्मार्ट फोन, स्कूटी

  • अति पिछड़ों को 1% ब्याज पर लोन

  • किसानों की कर्ज माफी

  • किसानों को 50% फ्री बिजली

  • गरीब परिवारों को 25000 रुपये देने का वादा कर चुकी है.

  • 20 लाख सरकारी नौकरी


कांग्रेस का जोर खासकर यूपी की महिला वोटरों पर है जो नई सरकार बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाएंगी. यही वजह है कि यूपी की 403 सीटों पर अकेले लड़ रही कांग्रेस ने 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देकर नई राजनीति की शुरूआत की है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज जारी होने वाले घोषणापत्र में भी बेटियों के लिए बड़े एलान होंगे और साथ ही कई मुफ्त वादों से किसानों नौजवानों को भी साधने की कोशिश होगी.


UP Elections 2022: वेस्ट यूपी में अखिलेश-जयंत की जोड़ी के लिए 'स्पीड ब्रेकर' क्यों बन गईं मायावती ?


Delhi-NCR में तेज हवाओं के साथ बरसा पानी, उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट, जानें बंगाल से राजस्थान तक के मौसम का हाल