UP Polls CM Yogi’s Gorakhpur ‘Math’: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों पर सत्त्ता में आने के बाद बंगले बनवाने संबंधी बयान की मायावती ने बड़ी निंदा की है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने रविवार को कहा कि उनका गोरखपुर स्थित मठ भी किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है. जाने माने कार्टूनिस्ट इरफान ने इसी मुद्दे पर कार्टून बनाया है.


कार्टूनिस्ट इरफान का कहना है कि यूपी चुनाव में मायावती लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश कर रही हैं. सीएम योगी पर किए गए उनके दावे से ऐसा लगा रहा है जैसे इनकम टैक्स या ED डिपार्टमेंट को वह सूचना दे रहीं हो. कार्टूनिस्ट इरफान के कार्टून में योगी ‘सीएम निवास’ की ओर देख रहे हैं और मायावती को जवाब देते हैं, ‘गोरखपुर वापस ही कौन जाना चाहता है बहन जी.’



सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद मे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा था कि समाजवादी पार्टी की सरकार के सत्ता में आते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके मंत्रियों ने पहले अपने लिए बंगलों को निर्माण कराया था. लेकिन राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के किसी भी मंत्री ने लिए कोई बंगला नहीं बनवाया बल्कि राज्य के 43 लाख गरीब लोगों को आवास प्रदान किए हैं. उन्होंने यह दावा भी किया कि भाजपा सरकार ने राज्य में दो करोड़ 61 लाख लोगों को शौचालय प्रदान किए हैं.


इसके तुरंत बाद बीएसपी सुप्रीमो ने पलटवार करते हुए बीजेपी को अपने निशाने पर लिया. उन्होंने टवीट करते हुए कहा, शायद पश्चिमी उत्तरप्रदेश के लोगों को पता नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी द्वारा बनाया गया मठ, जहां वे ज्यादातर समय रहते हैं, किसी बड़े बंगले से कम नहीं है. बेहतर होता कि वह मतदाताओं को यह भी बता देते.


ये भी पढ़ें-