Air Pollution: उत्तर प्रदेश प्रदूष नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण के चलेत दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों में 21 नवंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश को वापस ले लिया है. बोर्ड ने देर रात इसकी जानकारी दी है.


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में भी स्कूल बंद के आदेश को वापस ले लिया है. वहीं, नोएडा में सरकारी और निजी ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ को बुलाये जाने की बात की है. बोर्ड ने कहा कि, नोएडा में निर्माण कार्यों पर अगले आदेश तक रोक जारी रहेगी.






इमरजेंसी सेवाओं पर नहीं होगी कोई रोक


इसके साथ ही जिले में डीजल जेनरेटर चलाने पर भी रोक लगाई गई है. हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है.  बता दें, बुधवार को गौतमबुद्धनगर के जिला अधिकारी सुहास एल वाई की अध्यक्षता में हुई बैठ में कई अहम फैसले लिए गए. इस बैठक में पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति और जिला वैटलेंड समिति शामिल रहे. 


यह भी पढ़ें.


Misinformation Warning: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter ने गलत और भ्रामक जानकारी वाले ट्वीट की पहचान के लिए उठाया ये कदम


Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब