वाराणसी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं. प्रियंका गांधी सुबह करीब साढ़े 11 बजे वाराणसी पहुंची.  वाराणसी में प्रियंका बीएचयू के उन छात्रों और सिविल सोसाइटी के लोगों से मुलाक़ात करेंगी, जिन्हें नागरिकता कानून को लेकर हुए प्रदर्शन में हिंसा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. क़रीब 56 लोग हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे, लेकिन हाल ही में ज़मानत पर इन्हें रिहा किया गया है.


प्रियंका ने यहां पहुंचकर राजघाट स्थित संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन किए. आज वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में जीते हुए पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगी. सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों के समर्थन में प्रियंका गांधी कई जिलों में जा चुकी हैं. इसके साथ ही वह लगातार योगी सरकार के खिलाफ निशाना भी साध रही हैं.




गौरतलब है कि सीएए के खिलाफ वाराणसी में मार्च निकाल रहे बीएचयू के छात्रों समेत दो दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 19 दिसंबर को हुई इस गिरफ्तारी में एक दुधमुंही बच्ची के माता-पिता एकता और रवि भी थे. इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कई ट्वीटों के जरिये योगी सरकार पर हमला बोला था.


प्रियंका का संभावित कार्यक्रम


प्रियंका सुबह 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से सबसे पहले रामघाट जाएंगी. वहां कांग्रेस समर्थक एक महंत से मुलाक़ात कर बीएचयू के पीछे स्थित रविदास मंदिर पहुंचेंगी. यहीं पर छात्रों और सिविल सोसाइटी के लोगों से मुलाक़ात का कार्यक्रम है. यहीं पर प्रियंका संपूर्णानंद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के लिए निर्वाचित हुए एनएसयूआई के 4 पदाधिकारियों से भी मुलाक़ात कर सकती हैं.


इसके बाद संभव है प्रियंका बजरडीहा इलाक़े में उन परिवार से मिलने जाएं, जिनका 8 साल का मासूम बेटा हिंसा के दौरान कुचलकर मारा गया था. दोपहर क़रीब 1 बजे प्रियंका वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगी.


यह भी पढ़ें-


सीएए का विरोध करने वालों पर सरकार ने कराया हमला- अखिलेश यादव


नोएडा के SSP वैभव कृष्ण पर गिरी गाज, सीएम योगी ने किया सस्पेंड, वायरल वीडियो मामले में हुई कार्रवाई