लखनऊः नागरिकता कानून को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में दिल्ली के शाहीन बाग की तरह महिलाओं का प्रदर्शन चल रहा है. 17 जनवरी की शाम से महिलाएं घंटाघर में अपना विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इसी बीच शनिवार शाम को प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश कर रही पुलिस ने पहले बातचीत कर धरना ख़त्म कराने की कोशिश की.


हालांकि, इसपर कोई बात नहीं बनी. देर शाम प्रदर्शनकारी महिलाओं के रात में आसानी से धरना स्थल पर बैठकर प्रदर्शन करने के लिए कुछ लोग इंतज़ाम करने लगे. घंटाघर के आसपास गाड़ियों से खाने पीने की चीज़ें, कम्बल और अंगीठी लाई जाने लगी.


ज़िले में निषेधाज्ञा यानी धारा 144 लगी होने का हवाला देते हुए पुलिस ने प्रदर्शन के इंतज़ाम के लिए लाई जा रही चीज़ों को ज़ब्त करना शुरू कर दिया ताक़ि धरने के स्वरूप ज़्यादा बड़ा न हो पाए. इस बीच पुलिसवालों के ट्विटर पर कंबल ले जाते हुए वीडियो लोगों ने वायरल कर दिया.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही #कम्बल_चोर_यूपी_पुलिस भी लोग ट्रेंड करने लगा. धरना को लेकर पुलिस ने बताया कि बिना अनुमति प्रदर्शन कर रही महिलाओं के लिए जो सामान लाया गया था, उसे ले जाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए कार्रवाई की गई है.


CAA के समर्थन में आईं प्रयागराज की ये बुर्कानशीं मुस्लिम महिलाएं, लोगों को कराएंगी हकीकत से रूबरू