एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी: राहुल गांधी के अमेठी दौरे का दूसरा दिन, आज कई जगह करेंगे जनसभा
राहुल अपने मिशन 2019 के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, क्योंकि राहुल को भी पता है कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है.
अमेठी: राहुल गांधी ने 2019 में होने वाले चुनावों के लिए कमर कस ली है. पार्टी अध्य़क्ष बनने के बाद कल पहली बार अमेठी के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने बड़ा रोड शो किया और मंदिर भी गए. आज राहुल के अमेठी दौरे का दूसरा और आखिरी दिन है आज भी राहुल अमेठी की कई जगहों पर जनसभा करने वाले हैं.
राहुल गांधी के अमेठी दौरे का आखिरी दिन
राहुल गांधी आज सुबह साढ़े दस बजे मुसाफिरखाना में जनसम्पर्क करते हुए गौरीगंज पहुंचेंगे. वहां से जनसम्पर्क करते हुए जायस होते हुए वो जगदीशपुर में लोगों से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे. इसके बाद वो मोहनगंज में जनसम्पर्क करते हुए रायबरेली आएंगे. यहां से सड़क के रास्ते वो लखनऊ पहुंचेंगे.
कल राहुल ने की बजरंगबली की पूजा
आज शाम राहुल दिल्ली वापस आ जाएंगे. सोमवार को अपने दौरे की शुरूआत उन्होंने हनुमान मंदिर से की. रायबरेली के इस मंदिर में राहुल ने पहले बजरंगबली की पूजा की और फिर आरती. उन्हें जिसने भी देखा माथे पर लाल रंग के लंबे तिलक में ही देखा.
राहुल ने लोगों के साथ बैठकर खाई खिचड़ी
अमेठी यात्रा के लिए राहुल ने मकर संक्रान्ति जैसा शुभ मुहूर्त चुना. सलोन में उन्होंने इस मौक़े पर पूजा पाठ किया और रक्षा सूत्र भी बंधवाया. मकर संक्रान्ति पर दान पुण्य करने की परंपरा रही है. अब भला राहुल भी कहां पीछे रहने वाले. उन्होंने भी ऐसा ही किया और लोगों के साथ बैठ कर खिचड़ी भी खाई.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी का मंदिरों मे जाने का मुद्दा खूब गर्माया. कल अमेठी दौरे की शुरुआत भी राहुल ने मंदिर में पूजा करके की. राहुल अपने मिशन 2019 के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, क्योंकि राहुल को भी पता है कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
तमिल सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion