लखनऊ: उत्तर प्रदेश राजभवन को एक धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र में कहा गया है कि दस दिन के अंदर राज्यपाल के राजभवन छोड़कर नहीं जाने पर राजभवन को डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी गयी है. राजभवन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘‘टीएसपीसी झारखंड’’ की ओर से यह पत्र आया है. माओवादी समूह तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी को टीएसपीसी कहा जाता है.
बयान में कहा गया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव ने पत्र को आवश्यक कार्रवाई के लिये गृह विभाग को भेज दिया है.
इससे पहले राजभवन की ओर से बताया गया, ''टीएसपीसी झारखंड की ओर से राजभवन को उड़ाने की धमकी भरा खत भेजा गया है. इस पत्र में कहा गया है कि अगर 10 दिन के अंदर राज्यपाल ने राजभवन नहीं छोड़ा तो उसे बम लगाकर उड़ा दिया जाएगा.''
यूपी गृह मंत्रालय ने बताया, ''इस पत्र को ध्यान में रखते हुए डीजीपी, डीजी इंटेलिजेंस और एडीजी को जांच के लिए कहा गया है. जल्द से जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. पुलिस को आवश्यकतानुसार उपाय करने के लिए भी कहा गया है.''
ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो का सफर जल्द, 15 किमी ट्रैक को योगी सरकार की मंजूरी