राज्यसभा चुनाव: 'बुआ' से किया वादा नहीं निभा पाए अखिलेश, यहां जानें यूपी में किसे मिले कितने वोट?
उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में अखिलेश यादव अपनी 'बुआ' मायावती से किया वादा नहीं निभा पाए और बीएसपी उम्मीदवार भीमराव आम्बेडकर को हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कल राज्यसभा चुनाव में पल पल बदलते समीकरणों ने मुकाबले को बेहद रोमांचक बना दिया. फाइनल रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में रहा. बीजेपी के आठ उम्मीदवारों प्रत्याशित जीत हासिल की जबकि नौवें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल ने दूसरी वरीयता के वोट के जरिए राज्यसभा जाने का रास्ता बनाया.
किसे मिले कितने वोट? अरुण जेटली (बीजेपी) - 39 अनिल जैन (बीजेपी)- 39 जीवीएल नरसिम्हाराव (बीजेपी)- 39 अशोक वाजपेयी (बीजेपी)- 39 विजय तोमर (बीजेपी)- 39 सलकदीप राजभर (बीजेपी)- 39 कांता कर्दम (बीजेपी)- 39 हरिनाथ यादव (बीजेपी)- 39 अनिल अग्रवाल (बीजेपी)- दूसरी वरीयता जया बच्चन (एसपी)- 38
योगी का गठबंधन पर तंज, कहा- खाई में गिरने से पहले संभल लेें जीत के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी के गठबंधन पर तंज भी किया. उन्होंने कहा, ''समाजवादी पार्टी का अवसरवादी चेहरा सामने आ गया. प्रदेश की जनता ने देखा है कि कैसे समाजवादी पार्टी दूसरों से ले तो सकती है लेकिन दे नहीं सकती. समझदार के लिए यही आवश्यक है कि वो खाई में गिरने से पहले लगी हुई ठोकर से संभल ले."
बीएसपी ने बीजेपी पर लगाया धनबल के इस्तेमाल का आरोप बीएसपी उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर को मिली हार के बाद बीएसपी नेता सतीश मिश्रा ने बीजेपी पर धनबल के इस्तेमाल का आरोप लगाया. इतना ही नहीं उन्होंने काउंटिंग के दौरान धांधली की भी बात कही.
सतीश मिश्रा ने कहा, ''बीजेपी ने सिर्फ धनबल का ही प्रयोग नहीं किया बल्कि प्रशासनिक शक्तियों का भी प्रयोग किया. उन्होंने हमारे दो विधायकों को जेल से नहीं आने दिया. इससे पहले मुख्तार अंसारी ने सभी चुनाव में जेल से आकर वोट डाला है. सिर्फ वोटिंग ही नहीं काउंटिंग में भी इससे पहले कभी इतनी धांधली नहीं हुई.''