राज्यसभा चुनाव: BSP कैंडिडेट के पक्ष में वोटिंग के लिए लखनऊ में डेरा डालेंगे कांग्रेस के चार वरिष्ठ नेता
कांग्रेस नेता लल्लू ने कहा, 'हमने सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष ताकतों को समर्थन देने का फैसला किया है. इसलिए पार्टी के सभी विधायक बीएसपी प्रत्याशी को वोट देंगे.'

लखनऊ: यूपी राज्यसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को कांग्रेस के वोट दिलवाने के लिए पार्टी के चार बड़े नेता राजधानी में मौजूद रहेंगे. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया, संजय सिंह, राज बब्बर और तिवारी खुद राजधानी में मौजूद रहेंगे. यह सभी नेता कांग्रेस के विधानसभा में नेता अजय कुमार लल्लू की मदद करेंगे. सात विधायकों वाली कांग्रेस ने पहले ही बीएसपी प्रत्याशी भीमराव आंबेडकर को समर्थन देने का फैसला कर लिया था. उत्तर प्रदेश में 23 मार्च को राज्यसभा चुनाव होने हैं.
राज्यसभा चुनाव: विधायकों को एकजुट रखने के लिए अखिलेश यादव ने की बैठक, नदारद रहे चाचा शिवपाल
कांग्रेस नेता लल्लू ने कहा, 'हमने सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष ताकतों को समर्थन देने का फैसला किया है. इसलिए पार्टी के सभी विधायक बीएसपी प्रत्याशी को वोट देंगे.' कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने मीडिया में फैली उन खबरों का खंडन किया जिसमें यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के इस्तीफा देने की बात कही गयी थी.
राज्यसभा चुनाव: बीएसपी को हराने के लिए बीजेपी ने रच दिया है 'चक्रव्यूह'?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

