(Source: Poll of Polls)
संगम नगरी में श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है रामनवमी,मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
इलाहाबाद: देश भर में राम नवमी और चैत्र नवरात्रि की नवमी श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है. इस मौके पर इलाहाबाद के राम मंदिरों व देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है.
चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन आज श्रद्धालु अपने व्रत का पारण भी कर रहे हैं. श्रद्धालु राम मंदिरों में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्म की खुशियाँ मना रहे हैं तो देवी मंदिरों में माँ दुर्गा के दर्शन कर उनसे अपने सुख- समृद्धि व शान्ति का आशीर्वाद ले रहे हैं. रामनवमी पर इलाहाबाद के राम मंदिरों को ख़ूबसूरती से सजाया गया है तो साथ ही वहां विशेष आयोजन भी हो रहे हैं. वीएचपी और दूसरे हिंदूवादी संगठन रामनवमी के मौके पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम जल्द शुरू कराये जाने का संकल्प भी ले रहे हैं.
रामनवमी और नवरात्र की नवमी पर तमाम श्रद्धालु गंगा- यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी भी लगा रहे हैं. रामनवमी पर शाम को कई जगहों पर जुलूस और झांकियां निकाली जाएंगी तो साथ ही भगवान राम का भव्य राज्याभिषेक समारोह भी होगा, जिसमे बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार शामिल होंगे. रामनवमी के मौके पर राम मंदिरों व देवी मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.